जन सेवा दल ने 300 जरूरतमंदों को बांटा मासिक राशन

0
240
panipat news Jan Seva Dal distributed monthly ration to 300 needy people
पानीपत। देवलोक वासी स्वामी विशुद्धानंद महाराज की प्रेरणा से रविवार को 300 अति निर्धन जरूरतमंदों  को जनसेवा दल कार्यालय में राशन वितरित किया गया। मंच पर आदरणीय राजेंद्र रत्न, ब्रह्मऋषि महाराज वा किशोर गोसाई ने सदैव धर्म की राह अपनाने वा नेकी के कार्य करने का संकल्प करने की प्रेरणा दी। महासचिव चमन गुलाटी ने कहा के हमारा जीवन परीक्षाओं से भरा है। ईश्वर नित नई सेवाएं देते हैं। उसकी कृपा से असंभव कुछ भी नहीं। जन सेवा दल का बहुत बड़ा सेवा क्षेत्र है। समाजसेवा युधिष्ठिर शर्मा ने कहा कि सेवा क्षेत्र के सभी सेवकों का कर्तव्य है कि वह दीन दुखियों के आंसू पोछने के साथ उनके आंसू स्थाई रूप से रोकने के लिए भरसक प्रयत्न करें। मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी अमित डुडेजा का हार्दिक स्वागत पगड़ी पटका पहना कर प्रधान कृष्ण मनचंदा द्वारा किया गया। अमित डुडेजा  ने कहा कि सेवा से ही जीवन सफल है। एहलावादी बंधुओं द्वारा प्रति माह कार्यक्रम उपरांत भोजन लंगर रूप में प्रदान करने की सराहना की गई । कैलाश लूथरा का भी सम्मान हुआ। समारोह में प्रधान कृष्ण मनचंदा, महासचिव चमन गुलाटी, युधिष्ठिर शर्मा, शाम लाल खूंगर,कमल गुलाटी, शशिभूषण लेखराज जताना आदि  उपस्थित रहे ।