- जोगिंदर स्वामी के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने राशन कार्ड काटे जाने के विरोध में सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी
- सांसद विधायकों के खिलाफ निकाली जमकर भड़ास
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। जन आवाज सोसायटी के बैनर तले गरीब लोगों का राशन काटे जाने के विरोध में सैकड़ों महिलाओं व पुरुषों ने जोगेंद्र स्वामी पूर्व जिला पार्षद एवं प्रधान जन आवाज सोसाइटी के नेतृत्व में लघु सचिवालय में जमकर नारेबाजी की काफी संख्या में विकलांग, बेसहारा बुजुर्ग व विधवा महिलाएं इस प्रदर्शन में शामिल हुई। इस अवसर पर जोगेंद्र स्वामी ने कहा कि पिछले 4 साल से हमारे प्रदेश के अधिकतर सांसद और विधायक अपनी कोठियों में बैठकर मलाई खा रहे हैं। सफाई ठेकेदारों बड़े ठेकेदारों और प्रॉपर्टी डिलरी में खुलकर धन अर्जित करने का कार्य कर रहे हैं और उनको चुनने वाली गरीब जनता सड़कों पर अपने कागज पूरे करने में लगी हुई है।
70 प्रतिशत लोगों के राशन कार्ड को काट दिया
कहीं प्रॉपर्टी आईडी के लिए कागज इकट्ठे किए जा रहे हैं तो कहीं परिवार पहचान पत्र के लिए, लेकिन अब तक वह कागज इकट्ठे नहीं हो पाए और नेता मजे से अपने कोठियों में विश्राम फरमा रहे हैं उन्होंने कहा कि रोटी, कपड़ा और मकान हमारे मूलभूत सुविधाओं में शामिल है और यह हमारा संवैधानिक हक है जिससे हमें वंचित नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के लाखों लोग राशन कार्ड काटे जाने की विरोध में सड़कों पर है। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 80 करोड़ लोगों को राशन उपलब्ध कराने की बात कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ हमारे मुख्यमंत्री द्वारा 70 प्रतिशत लोगों के राशन कार्ड को काट दिया गया।
सड़कों के ऊपर प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे
उन्होंने मुख्यमंत्री को सौंपे ज्ञापन में मांग करते हुए कहा कि जब तक परिवार पहचान पत्र में दर्शाई गई इनकम की त्रुटियां दूर नहीं हो जाती तब तक गरीब लोगों को राशन जारी रखा जाए और एक लाख 80 हजार रुपए की इनकम बढ़ाकर 2.50 से 3 लाख रुपए वार्षिक किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर जनवरी महीने में सरकार हमारी इन मांगों पर अमल नहीं करती तो शीघ्र ही हम चारदीवारी से निकलकर सड़कों के ऊपर प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर रणजीत भोला, डीपी ग्रोवर सरदार कवलजीत सिंह, सोनू पंडित, विकास सिंघल, गोविंद सैनी, ईश्वर बैरागी सरदार प्रतीक यादव ,सोमनाथ बुद्धिराजा, सरदार बलबीर सिंह, सरदार हरबेल सिंह मक्कड़, अजय राणा, शमशेर बोध, मास्टर महिपाल सिंह, दीपक स्वामी सहित सैकड़ों महिला व पुरुष उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : विधवा प्रकोष्ठ की त्रैमासिक बैठक आयोजित
ये भी पढ़ें : जानिये कैसे बनाएं स्वादिष्ट स्मोक्ड डक ब्रेस्ट