Aaj Samaj (आज समाज),Jain Sanskar Camp ,पानीपत : जैन समाज द्वारा 9 दिवसीय जैन संस्कार शिविर का आयोजन 3 जून से 11 जून तक जिनवानी विद्या भारती स्कूल में किया गया। शिविर में 4 साल से लेकर 15 साल के बच्चों ने भाग लिया। लगभग 180 बच्चों ने धर्म के संस्कार सीखे। यह शिविर पिछले 14 साल से निरंतर हर वर्ष गर्मी की छुट्टिओ में लगाया जाता है। शिविर के आख़री दिवस उनकी परीक्षा ली गई, जिसका परिणाम अगले हफ्ते घोषित किया जाएगा। बच्चों को प्रतिक्रमन, समायिक के 9 पाठ, 25 बोल, नवकार मंत्र, मेरी भावना, गुरु सुदर्शन आरती आदि धर्म के संस्कार शिखाए गए। शिविर मे जैन एवं नॉन जैन बच्चों ने भाग लिआ। शिविर मे भाग लेने वाले बच्चों को जुआ, चोरी, नशा, वैश्या वृति, मास खाना, शिकार करना इन सब मोटे पापो का त्याग करवाया गया। इस अवसर पर प्रधान गौतम जैन, रेनू जैन, निकेश जैन, संदीप जैन, तिलक जैन, सौरभ जैन, आशीष जैन, प्रेरित गुप्ता, आदिश जैन, भरतेश जैन, दीपक जैन,मनीष जैन, लता जैन, मोनिका जैन, भूमिका जैन, नेहा जैन, सोनिआ जैन, ऋतू जैन, शिखा जैन आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 11 June 2023: इस राशि के लोगों को नौकरी मिलने के आसार, जानें बाकी के राशियों का कैसा रहेगा राशिफल
यह भी पढ़ें : Yamunanagar News : प्रेस क्लब ने छबील लगाकर की सेवा, प्यासे को पानी पिलाना पुण्य का काम : डॉ. एमके सहगल