आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। गुरुवार को जय प्रकाश नारायण पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में नीरज मंडल ने निदेशक पद को ग्रहण किया। यह पद  पिछले एक महीने से रिक्त पड़ा था, जिस पर आज  नीरज मंडल द्वारा निदेशक पद ग्रहण किया गया।स्टाफ द्वारा नीरज मंडल का स्वागत बुके देकर किया गया। नीरज मंडल ने बताया कि वह पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान पानीपत को नए आयाम और बुलंदियों तक पहुंचाएंगे। उन्होंने बताया कि एक नई सोच के साथ कार्य करते हुए जेल में कैदियों के लिए कोर्स उपलब्ध करवाएंगे। इस अवसर पर संस्थान के संकाय सुनीता, संकाय गीता, सहायक राजकुमार, सहायक अनिल मलिक मौजूद रहे।