खाटू श्याम व सालासर बालाजी के लिए जय मां वैष्णो देवी सेवा समिति द्वारा पहली बस यात्रा निकाली 

0
182
Panipat News/Jai Maa Vaishno Devi Seva Samiti Panipat
Panipat News/Jai Maa Vaishno Devi Seva Samiti Panipat
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। खाटू श्याम व सालासर बाला जी के लिए जय मां वैष्णो देवी सेवा समिति द्वारा पहली बस यात्रा निकाली गई। सुबह 6 बजे कांग्रेस नेता संजय अग्रवाल द्वारा पूजा अर्चना कर श्याम ध्वज दिखा बस को खाटू श्याम व सालासर बाला जी के लिए बस को रवाना किया। इस मौके पर जय मां वैष्णो देवी समिति के प्रधान दीपक शर्मा, एडवोकेट सचिन जिंदल, सोमनाथ चौधरी, हनी मग्गू, दीपक वधवा, हैप्पी डेमला, विजय, शालू पंडित, सनी मग्गू, कुलभूषण वासन, राहुल गोस्वामी व अन्य साथी मौजूद रहे।
Connect With Us: Twitter Facebook