Aaj Samaj (आज समाज),ITI Panipat, पानीपत : स्थानीय जी टी रोड स्थित राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान पानीपत में दसवीं पास छात्र छात्राओं के लिए आई टी आई मे विभिन्न व्यवसायों में दाखिले हेतु ऑनलाइन फार्म भरे जा रहे हैं। सरकार द्वारा फार्म भरने की तिथि को बढ़ाते हुए 25.06.2023 कर दी गई है। संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार ने बताया कि इस संस्थान में बीस से अधिक व्यवसायों में दाखिला किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष संस्थान में फायर टेक्नोलॉजी एवं इन्डस्ट्रीयल सेफ्टी मैनेजमेंट नामक नया व्यवसाय शुरू किया जा रहा है। आज के युग में इस व्यवसाय का काफी महत्व है तथा रोजगार की दृष्टि से भी काफी उपयोगी है।
इस बारे 2020 से ही यह संस्थान आईओसीएल के सम्पर्क में रहा है। इसके अतिरिक्त इस व्यवसाय से संबंधित एक डीएसटी एमओयू भी हस्ताक्षर किया गया है। पानीपत के उद्योग एवं प्रधानाचार्य के सतत प्रयासों से विभाग ने वर्ष 2023 में इस व्यवसाय में दाखिले की अनुमति प्रदान की है। इस व्यवसाय में दाखिले हेतु प्रार्थी को दसवीं पास होना चाहिए। शारीरिक में प्रार्थी की लंबाई 165 सेंटीमीटर, भार 52 किलो न्यूनतम तथा छाती 81-85 सेंटीमीटर होनी चाहिए। उपरोक्त व्यवसाय की आईओसीएल, नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड व अन्य उद्योगों में मांग रहती है। पानीपत आईटीआई में इस व्यवसाय का खुलना पानीपत वासियों के लिए रोजगार के नए अवसर प्रदान करेगा और उद्योग जगत में सकारात्मक बदलाव की शुरुआत होगी। उन्होंने यह भी बताया कि इस संस्थान में पुरुष कोस्मोलोजी (ब्यूटी एंड वैलनेस) व्यवसाय में भी पहली बार दाखिला हो रहा है।
प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ में 5000 से अधिक नागा सन्यासियों की नयी फौज अखाड़ों में शामिल…
कांग्रेस सरकार में हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रहे चुके हैं जगदीश झींडा,…
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…