Aaj Samaj (आज समाज),ITI Panipat,पानीपत : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई)की इंजीनियरिंग ट्रेड में दाखिला लेने पर छात्राओं को 500 रूपये प्रति माह प्रोत्साहन राशि मिलेगी। कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की ओर से यह कदम इन ट्रेड में छात्राओं के दाखिले को बढ़ाने के लिए उठाया गया है, ताकि औद्योगिक क्षेत्र में ज्यादा महिला कर्मचारियों को काम के अवसर मिल सके। आईटीआई कर चुकी महिला कर्मचारियों की दूसरी ट्रेड में भी मांग रहती है।
- प्रत्येक तिमाही में हाजिरी कम से कम हो 80 प्रतिशत
हाजिरी कम से कम 80 प्रतिशत होनी आवश्यक
डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया ने इस सम्बंध में जानकारी देते हुए बताया कि औद्योगिक क्षेत्र से जुड़ी इस मांग को पूरा करने के लिए विशिष्ट आईटीआई इंजीनियरिंग ट्रेड में दाखिला लेने वाली छात्राओं को विभाग द्वारा 500 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। 500 रुपये की प्रोत्साहन राशि उन प्रशिक्षणार्थियों को मिलेगी जो हरियाणा राज्य के स्थाई निवासी हैं। प्रत्येक तिमाही में उसकी कक्षा में हाजिरी कम से कम 80 प्रतिशत होनी आवश्यक है। जिन ट्रेडों में दाखिला लेने पर महिलाओं को यह राशि दी जाएगी उनमें मैकेनिक टू एंड थ्री व्हीलर, कार पेंटर, मशीनिस्ट ग्राइंडर, टूल एण्ड डाई मेकर, फिटर, मशीनिस्ट, पलम्बर, वैल्डर, टर्नर, मैकेनिक डीजल इंजन, मैकेनिक वेल्डर, मैकेनिक मोटर व्हीकल, टूल एण्ड डाई मेकर जैसी ट्रेड शामिल हैं।
जिले भर की 9 राजकीय आईटीआई में होगा 1950 सीटों पर दाखिला: कृष्ण कुमार
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) पानीपत के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार ने बताया कि जिलेभर में 9 राजकीय आईटीआई हैं, जिनमें विभिन्न ट्रेडों में 1950 सीटों पर दाखिला होना है। उन्होंने बताया कि इंजीनियरिंग ट्रेड की निजी कंपनियों में काफी मांग रहती है और विभाग का उद्देश्य है कि लड़कियों को बेहतर रोजगार मिल सके। अगर लड़कियां इंजीनियरिंग ट्रेड में दाखिला लेती है तो उसे पानीपत औद्योगिक नगरी यानि स्थानीय क्षेत्र में ही रोजगार मिलने में आसानी रहेगी।