Aaj Samaj (आज समाज),ITI Admission Process,पानीपत : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जीटी रोड पानीपत के प्रधानाचार्य कम जिला नोडल अधिकारी डॉ कृष्ण कुमार ने बताया कि सत्र 2023-24 के लिए आई टी आई में दाखिला प्रक्रिया जून माह में शुरू होने वाली है। आई टी आई में दाखिला लेने के इच्छुक अभ्यर्थी दाखिला संबंधित दस्तावेज तैयार कर लेवें। विभाग ने भी इस बारे नोटिफिकेशन जारी कर दिया है कि दाखिला संबंधी दस्तावेजों की तैयारी अभ्यर्थी पूर्ण रूप से करके रखें।
ये दस्तावेज अनिवार्य
आईटीआई में दाखिला लेने के लिए अभ्यर्थी को दसवीं व 12वीं की मार्कशीट, आधार कार्ड, फैमिली आई डी, ई मेल आई डी, रिहायशी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र व खुद का बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है। ईमेल आई डी किसी अन्य छात्र द्वारा पहले आई टी आई की साइट पर रजिस्टर्ड नहीं होनी चाहिए, बल्कि कोई नई ईमेल आई डी छात्र द्वारा प्रयोग की जानी चाहिए। छात्र का अपना व्हाट्सएप नंबर भी होना चाहिए। अभ्यर्थी का नाम दसवीं कक्षा की मार्कशीट, आधार कार्ड व फैमिली आई डी में एक जैसा होना चाहिए, आधार कार्ड व दसवीं कक्षा की मार्कशीट में पिता व माता का नाम भी एक जैसा होना चाहिए अगर कोई त्रुटि है तो समय रहते उसको ठीक करवा लेवें, ताकि दाखिला प्रक्रिया में होने वाली दिक्कतों से बचा जा सके। ध्यान रहे की फैमिली आईडी में जो मोबाइल नंबर दिया हुआ है वह नंबर मोबाइल नंबर एक्टिव होना चाहिए।
पानीपत में 9 आई टी आई, दाखिले के लिए 2500 सीट
डॉ कुमार ने बताया कि पानीपत की राजकीय आई टी आई 2019 में स्टार रेटिंग में हरियाणा में नंबर वन पर रही है और दोहरी प्रशिक्षण प्रणाली में आज भी पूरे हरियाणा में नंबर वन रैंक पर है। जिला पानीपत में 9 आई टी आई है और इनमें दाखिले के लिए 2500 सीट हैं। पानीपत आई टी आई की बहुत सी ट्रेडों के लिए पानीपत की जानी-मानी कंपनियां/प्रतिष्ठानों जैसे नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड पानीपत, मैसर्स वरुण बेवरेज पेप्सी पानीपत, हरियाणा रोडवेज पानीपत आदि से दोहरी प्रशिक्षण प्रणाली के तहत एमओयू साइन हुआ है। सभी अभिभावकों से अनुरोध है कि वह अपने अपने बच्चों को दोहरी प्रशिक्षण प्रणाली के तहत चलने वाली ट्रेडों में दाखिला लेने के लिए प्रेरित करें। दोहरी प्रशिक्षण प्रणाली के तहत कंपनी/प्रतिष्ठानों में जाने वाले छात्रों का बीमा भी किया जाता है। इन कंपनी प्रतिष्ठानों में जाने वाले छात्र अपने-अपने फील्ड से संबंधित नवीनतम टेक्नोलॉजी से अपने ही शहर में रूबरू हो जाते हैं और उन्हें नवीनतम टेक्नोलॉजी के लिए अन्य किसी शहर में जाने की जरूरत नहीं पड़ती।
छात्र आई टी आई से दक्षता हासिल कर अपने पैरों पर खड़े हों
प्रधानमंत्री का सपना है कौशल भारत कुशल भारत, उनका यह सपना भी साकार होता है। जब हमारे छात्र नवीनतम टेक्नोलॉजी सीख कर दूसरी कंपनी में जाते हैं तो वह कुशल कारीगर कहलाते हैं और उनको पहले से ज्यादा पैकेज मिलता है, जिससे वह अपने माता-पिता का सहारा बन कर आर्थिक रूप से सहायता कर सकते हैं। डॉ कृष्ण कुमार चाहते हैं कि हर छात्र आई टी आई से दक्षता हासिल कर अपने पैरों पर खड़ा होकर कामयाब हो सके।