पानीपत। न्यू शांति नगर माडल टाउन स्थित जय मां चिंतपुर्णी मंदिर में बुधवार को गुरू पूर्णिमा के मौके पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूवात पंडित देव नारायण उपाध्याय( ज्योतिष शास्त्री) द्वारा हवन यज्ञ से की गई। साथ ही विधिवत मंत्र उच्चारण द्वारा पूजा अर्चना की गई और संगीत–कीर्तन द्वारा गुरू की महिमा का व्याख्यान किया गया। इस मौके पर विश्व कल्याण, सुख-समृद्धि की कामना के साथ आहुतियां दी गई।
शास्त्रों में गुरू को भगवान से भी बड़ा दर्जा दिया गया
पंडित देव नाराणाय उपाध्याय ने कहा कि शास्त्रों में गुरू को भगवान से भी बड़ा दर्जा दिया गया है, क्योंकि वो गुरू ही होते हैं जो हमें भगवान तक पहुंचने का मार्ग बताते हैं। वहीं, सभी को संकल्प दिलाया गया कि वे अपने घर में एक तुलसी का पौधा और सावन महीने में एक अन्य पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम करेंगे। सभी के लिए कार्यक्रम के उपरांत लंगर की व्यवस्था की गई थी। इस मौके पर ईश्वर देवी, नीरु चोपडा, गीता पाण्डेय, पूर्व ईओ प्रताप सिंह, मुनिष वर्मा, सुमन, किरन रानी, अशोक, सुभद्रा आदि मौजूद रहे।