आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं को वोटर कार्ड बनवाने और सूची में नाम शामिल करवाने को लेकर गत दिवस स्थानीय राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल जीटी रोड में नगराधीश राजेश सोनी ने स्कूल के बच्चों की जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हर व्यक्ति का मौलिक अधिकार है कि वह अपना वोट बनवाए।
आयु 18 वर्ष होने उपरान्त अपनी वोट अवश्यक रूप से बनवानी चाहिए
उन्होंने वोट के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रत्येक नागरिक का यह एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। सभी बच्चों को अपनी आयु 18 वर्ष होने उपरान्त अपनी वोट अवश्यक रूप से बनवानी चाहिए। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्कूली छात्र व छात्राओं ने अपने साईकिलों पर मतदाता जागरूकता सम्बंधी श्लोग्न संदेश देने के लिए लिखे हुए थे। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य व जिला निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: किशोरियों में विटामिन डी की समस्या का समाधान खोजेगी हकेवि की टीम