आगामी पीढ़ी को स्वस्थ रखने के लिए पेड़ लगाना जरूरी : गुप्ता 

0
255
Panipat News/It is necessary to plant trees to keep the next generation healthy: Gupta
Panipat News/It is necessary to plant trees to keep the next generation healthy: Gupta
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। पानीपत रिफाइनरी मार्केटिंग डिवीजन के अधिकारियों द्वारा महाप्रबंधक मुकेश गुप्ता के नेतृत्व में बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ददलाना, मार्केटिंग डिवीजन और तारकोल प्लांट में पौधारोपण किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम में 200 छायादार, फलदार और औषधीय पौधे लगाए गए। मुकेश गुप्ता ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें हर वर्ष एक पौधा जरूर लगाना चाहिए, ताकि हम अपने बच्चों को स्वस्थ रख सकें।

वन और जल सभी सजीव प्राणियों के लिए आवश्यक

उन्होंने कहा कि अगर हम अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए कुछ करना चाहते हैं तो हमें वन संरक्षण और जल संरक्षण का पूरा ध्यान रखना होगा। उन्होंने कहा कि वन और जल सभी सजीव प्राणियों के लिए आवश्यक है, यदि हम आज वन और जल का संरक्षण नहीं कर सके तो आने वाले समय में इसके दुष्परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि जो पौधे आज हम लगा रहे हैं हमें इनकी देखभाल अपने बच्चों की तरह करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पेड़ हमें फल और छाया के साथ-साथ जीवनदायिनी ऑक्सीजन प्रदान करते हैं।

 

 

Panipat News/It is necessary to plant trees to keep the next generation healthy: Gupta

Panipat News/It is necessary to plant trees to keep the next generation healthy: Gupta

ऑक्सीजन के स्तर को बढ़ाने के लिए हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिएं

वातावरण में ऑक्सीजन के स्तर को बढ़ाने के लिए हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिएं। उन्होंने कहा कि पेड़ ऑक्सीजन गैस छोड़ने के साथ-साथ वातावरण से कार्बन डाइऑक्साइड गैस सोखने का काम करते हैं। पेड़ पौधों के कारण ही पर्यावरण में ऑक्सीजन और कार्बन डाइऑक्साइड गैस का संतुलन बना रहता है। इस अवसर पर मार्केटिंग डिवीजन से अतुल नैथानी, इंदीवर अभिराम, रविन्द्र वर्मा, अंकित मित्तल, डॉ. अमन गांधी, डॉ. सुकरमपाल, खंड विस्तार शिक्षक बलराज सिंह, पूर्व सरपंच ददलाना नरेंद्र राणा, सतबीर शर्मा,  हिमांशु गुप्ता आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन