आज समाज डिजिटल, Panipat News :

पानीपत। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुशील सारवान ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची को त्रुटि रहित करने हेतु मतदाता सूचियों को आधार कार्ड से लिंक करवाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड से लिंक करवाने पर मतदाता सूचियों को त्रुटि रहित किया जा सकता है। मतदाता जिला निर्वाचन कार्यालय में वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवा सकते हैं। उन्होंने मतदाताओं से आह्वान करते हुए कहा कि वे अपने साथ आधार कार्ड व वोटर कार्ड की प्रति साथ लाना सुनिश्चित करें। मतदाता स्वयं भी एन. वी. एसपी पोर्टल पर ऑनलाइन फार्म 6 बी भरकर आधार कार्ड को मतदाता सूची के साथ जोड़ सकते हैं।

ये भी पढ़ें : विधायक लीलाराम ने वाल्मीकि चौपाल के लिए दी 6 लाख रुपए की ग्रांट देने की घोषणा

ये भी पढ़ें : एक उत्सव मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल अभियान परिवार के लिए सम्मान समारोह आयोजित

ये भी पढ़ें : प्रजापति समाज की बेटी बनी मैडिकल आफिसर