वृक्षारोपण के लिए समर्पित होना जरूरी : कुमारी रंजीता कौशिक

0
265
Panipat News/It is necessary to be dedicated for tree plantation: Kumari Ranjita Kaushik
Panipat News/It is necessary to be dedicated for tree plantation: Kumari Ranjita Kaushik
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। प्रदेश की अग्रणी संस्था फैला उजियारा फाउंडेशन की ओर से चलाए जा रहे पौधारोपण अभियान के तहत जिले के गांव मांडी के मोहन बाबा खेल स्टेडियम में एक कार्यक्रम का आयोजन पर पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची फाउंडेशन की प्रदेशाध्यक्ष कुमारी रंजीता कौशिक ने कहा कि हमें वृक्षारोपण के लिए समर्पित होना चाहिए। हमें ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण कर रिकॉर्ड स्थापित करना चाहिए।

1 घंटे में विभिन्न किस्म के 600 से ज्यादा पेड़ पौधे लगाकर रिकॉर्ड स्थापित किया

प्रकृति को बचाने के लिए पेड़ लगाना जरूरी है इसे प्रकृति की सेवा होगी और पेड़ों की संख्या बढ़ेगी ।पर्यावरण संरक्षण और ऑक्सीजन की कमी दूर करने के लिए पेड़ लगाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि यह सच है कि पेड़ों की लगातार कटाई होने से ऑक्सीजन की कमी हुई है। उन्होंने युवाओं को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने और उनका संरक्षण करने की शपथ दिलाई। उन्होंने 1 घंटे में विभिन्न किस्म के 600 से ज्यादा पेड़ पौधे लगाकर रिकॉर्ड स्थापित किया।

 

Panipat News/It is necessary to be dedicated for tree plantation: Kumari Ranjita Kaushik
Panipat News/It is necessary to be dedicated for tree plantation: Kumari Ranjita Kaushik

नजदीकी रिश्तेदारों और परिवारजनों को वृक्षारोपण का महत्व बताएं

उन्होंने कहा कि पेड़ लगाने से हमारी अगली पीढ़ी की समस्या दूर होंगी। पेड़ हमें हर समस्या से बचाने की क्षमता रखते हैं। पेड़ों के अभाव में घातक बीमारियां जन्म ले इससे पहले हमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में पौधारोपण करना चाहिए। उन्होंने आह्वान किया कि भी नजदीकी रिश्तेदारों और परिवारजनों को वृक्षारोपण का महत्व बताएं। इस मौके पर कृष्णा केला, शकुंतला, निर्मला, लाजवंती, साहिल, नितिन, मोहित, विनय, हिमांशु आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन