सबके लिए दया करुणा का भाव हृदय में होना आवश्यक : रेनू विज

0
264
Panipat News/It is necessary for everyone to have a sense of compassion in the heart: Renu Vij
Panipat News/It is necessary for everyone to have a sense of compassion in the heart: Renu Vij
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। नारायण रेकी सतसंग परिवार की राज दीदी दिल्ली आएंगी, उक्त घोषणा नारायण रेकी सतसंग परिवार की दिल्ली प्रभारी रेनू  विज ने की। उन्होंने कहा कि हरियाणा पंजाब हिमाचल एवं दिल्ली के कार्यकर्ताओं के लिए यह उत्साह का क्षण है। वे जनपद के कार्यकर्ताओं की बैठक ले रही थी। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति और मूल्यों में सभी लोगों का सम्मान आवश्यक है। सभी मानव प्रेमियों से स्नेह करना आवश्यक है। सबके लिए दया करुणा का भाव हृदय में होना आवश्यक है। एनआरएसपी के कार्यकर्ता दया करुणा के भाव को आम जनमानस तक पहुंचाने के लिए संकल्पित हैं।

कार्यकर्ताओं को अपने अपने दायित्व जिम्मेदारी से निभाने के लिए कहा

आगामी 11 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अधिकाधिक साधक एवं जन सामान्य तालकटोरा स्टेडियम पहुंचे इसका आह्वान रेनू विज ने किया। उन्होंने कहा कि नारी रतन राजेश्वरी देवी राज दीदी आम जनमानस के जीवन जीने का नया अंदाज विषय पर अपने विचार रखेंगे। रेणु विज संगठनात्मक रूप से जुड़े हुए कार्यकर्ताओं को अपने अपने दायित्व जिम्मेदारी से निभाने के लिए कहा। इस अवसर पर हरि निरंजन अग्रवाल, भारत विज, अमूल मदान, राजीव आहूजा, सरोज अग्रवाल, मोनिका गोयल, कविता नाकरा, सीमा गुलाटी, सोनीका मदान, विकास गोयल, संजय सिंह आदि मौजूद रहे।