पानीपत। अग्रणी संस्था फैला उजियारा फाउंडेशन द्वारा एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत सोमवार को राजकीय महाविद्यालय इसराना के परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एसडीएम ज्योति मित्तल ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि हम जितना ज्यादा पौधारोपण करेंगे उतना ही ज्यादा पर्यावरण संरक्षण होगा।

फैला उजियारा फाउंडेशन ने राजकीय महाविद्यालय इसराना में किया पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित

कार्यक्रम में फाउंडेशन की अध्यक्ष कुमारी रंजीता कौशिक ने कहा कि सुरक्षित, स्वच्छ और अधिक सुखी भविष्य का आनंद लेने के लिए हमें अपने आसपास के माहौल को हरा भरा और स्वच्छ बनाना चाहिए। उन्होंने बताया कि संस्था अब तक दर्जन के करीब गांवों में एक पेड़  मां के नाम लगा कर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे चुकी है। कार्यक्रम में कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर बलिंदर गुलियां ने कहा की वो इस कार्यक्रम की सफलता को लेकर लोगो को जागरूक करेंगे व इस अभियान को आगे बढ़ाएंगे। इस मौके के कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर  ममता गलिया, मुकेश, ममता, प्रीति गुप्ता, कुलबीर कादयान, संगीता रानी, संदीप, दिनेश कुमार, सुशील कुमार, प्रतीक मोर, पिंकी सुषमा, प्रवीण कुमार, अनूप, मुकेश, पूजा जागलान,पूनम सैनी, सुमन दहिया व कविता आदि ने पौधारोपण किया।