आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने रविवार को जेजेपी के प्रदेश संगठन सचिव देवेंद्र कादयान के निवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जी – 20 का पहला कार्यक्रम हरियाणा में होना हम सबके लिए सौभाग्य की बात है। इसके लिए प्रदेश सरकार पूरी तैयारियां कर रही है। यह पहला मौका है जब दुनिया भर के जी-20 देशों के प्रतिनिधि हरियाणा में पधारेंगे।

वह हमेशा तथ्यों के साथ बात करते हैं

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं ने संगठन को आगे बढ़ाने के लिए बहुत ही अच्छा काम किया है, इसे और आगे बढ़ाया जाएगा। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वह हमेशा तथ्यों के साथ बात करते हैं। बिना तथ्यों के उन्होंने कभी भी कोई जवाब नहीं दिया है। जजपा नेता देवेंद्र कादियान ने अपने निवास स्थान पर पहुंचने पर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का स्वागत किया। जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम वीरेंद्र कुमार ढुल ने उनका बुके देकर स्वागत किया।

 

यह भी पढ़ें –सरल पोर्टल पर उपलब्ध सरकारी सेवाओं की मिलेगी जानकारी:- उपायुक्त अनीश यादव

यह भी पढ़ें –पंजीकृत एजेंटों के माध्यम से ही करें विदेश यात्रा :- उपायुक्त अनीश यादव

यह भी पढ़ें –श्री श्याम कृपा मंडल की ओर से खाटूधाम के लिए रवाना हुई बाबा की 61 निशान यात्रा

यह भी पढ़ें – जानिए घर पर हेल्दी साबूदाना पुलाव बनाने की रेसिपी

Connect With Us: Twitter Facebook