Israna Police Station : महिला के पति ने अपनी पत्नी पर पड़ोसी के साथ भागने का लगाया आरोप

0
267
Aaj Samaj (आज समाज), Israna Police Station, पानीपत : इसराना थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव के युवक ने अपनी पत्नी पर उसके पड़ोसी के साथ भाग जाने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी शिकायत में नरेश कुमार पुत्र स्व. जयकिशन गॉव नौल्था ने कहा मेरी शादी को करीब 12 साल हो गये है। मेरी दो लडकिया है मेरी पत्नी उम्र करीब 32 साल जो दिनांक 21-22.06.2023 को समय करीब 12:30 सुबह को बिना बताये घर से चली गई है। जिसको काफी तलाश किया गया जो नही मिली। मेरी पत्नी अपने साथ घर में रखे 5 लाख रुपए सोने के अंगूठी और पैरो की पायल साथ लेकर और अलग से 4-5 सूट लेकर गई है। मुझे शक है, मेरी पत्नी को हमारा पड़ोसी गौरव कपूर उर्फ़ मोनू कपूर पुत्र रामनिवास के साथ चली गई है। पुलिस ने नरेश कुमार के बयान पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।