ISKCON Kurukshetra and ISKCON Prachar Samiti Panipat : कृष्ण-बलराम रथ यात्रा महोत्सव के तहत हरी नाम का संकीर्तन किया

0
279
Panipat News/ISKCON Kurukshetra and ISKCON Prachar Samiti Panipat
Panipat News/ISKCON Kurukshetra and ISKCON Prachar Samiti Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),ISKCON Kurukshetra and ISKCON Prachar Samiti Panipat,पानीपत : इस्काॅन कुरूक्षेत्र एव इस्काॅन प्रचार समिति पानीपत के संयुक्त तत्वाधान में ऐतिहासिक नगरी पानीपत में श्रीमद् भागवत कथा एवं भगवान श्री कृष्ण-बलराम रथ यात्रा महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। दोपहर के सत्र में एक सत्संग एवं संकीर्तन का आयोजन विकास जुनेजा के निवास स्थान पर किया गया, हरी नाम का संकीर्तन किया गया। सायं लगभग 4 बजे भगवान श्री कृष्ण-बलराम रथ यात्रा निकाली गई सर्व प्रथम भगवान श्री कृष्ण व बलराम जी के साथ इस्कॉन संस्थापक आचार्य परम भक्त प्रभुपाद  को सुंदर व भव्य रूप से सुज्जित रथ पर विराजित किया गया।

नारियल तोड़ कर रथ यात्रा की शुरूआत की

मुख्य अतिथि करनाल लोक सभा सांसद संजय भाटिया, वरिष्ठ अतिथि विधायक प्रमोद विज, मेयर अवनीत कौर, चेयरमैंन राम निवास गुप्ता, सरपरस्त अविनाश पालीवाल, रथ यात्रा डायरेक्टर सियाराम गुप्ता, प्रमुख उद्योगपति व पार्षद विजय जैन, पार्षद लोकेश नागरू, रोहिता रेवड़ी, सुरेंद्र रेवड़ी, वरिष्ठ जजपा नेता सुरेश मित्तल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजय अग्रवाल, प्रसिद्ध उद्योगपति विशाल गोयल, आशीष अग्रवाल व सतीश बुधिराजा, जगदीश जैन, सतीश गोयल, इस्काॅन प्रचार समिति पानीपत के प्रधान सुन्दर लाल चुघ, उपाध्यक्ष अशोक गोयल, आशु गुप्ता, ठाकुर चोपड़ा, गोपाल चोपड़ा, देवेंद्र महाजन, इंद्रजीत कथूरिया, नरेश सिंगला, अनिल गोयल, पंकज मेंहदीरत्ता, राज कुमार माटा व जय कुमार गोयल इत्यादि ने भगवान श्री कृष्ण व बलराम जी के साथ इस्कॉन संस्थापक आचार्य परम भक्त प्रभुपाद जी की आरती की व सभी मुख्य अतिथियों ने नारियल तोड़ कर रथ यात्रा की शुरूआत की।

 

Panipat News/ISKCON Kurukshetra and ISKCON Prachar Samiti Panipat
Panipat News/ISKCON Kurukshetra and ISKCON Prachar Samiti Panipat

झाडू लगाकर भगवान की प्रसन्नता के लिए रथ के रास्ते को साफ किया

इसके पश्चात सभी मुख्य अतिथियों ने भगवान के सामने शहर के राजा की भूमिका को निभाते हुए रथ के आगे झाडू लगाकर भगवान की प्रसन्नता के लिए रथ के रास्ते को साफ किया, क्योंकि जगन्नाथ पुरी में राजा भगवान के रथ के सामने स्वयं झाडू लगाता है। पवन गर्ग, जय भगवान कंसल, टीटू कालरा, हनु स्वीट्स आदि के द्वारा रथ या़त्रा के दौरान स्टाॅल लगाकर प्रसाद वितृत किया गया। विशेष आर्कषण का केंद्र आकाशमार्ग द्वारा छप्पन भोग की सेवा जो कि नीरज गोयल गांधी मंडी वाले व प्रतीक गर्ग द्वारा की गई। इस्काॅन कुरूक्षेत्र के अध्यक्ष साक्षी गोपाल दास ने बताया कि ब्राह्राण्ड पुराण में कहा गया है ‘‘जो व्यक्ति भगवान श्री कृष्ण व बलराम जी के रथ के रस्सो को अपने हाथों से खींचता है तथा रथ पर सुशोभित भगवान श्री कृष्ण व बलराम जी के दर्शन करता है तथा भगवान जी के स्वागतार्थ उठ खडा होता है। उसके जन्म जन्मांतर के सारे पाप नष्ट हो जाते है तथा इस जीवन की समाप्ति पर उसे भगवदधाम की प्राप्ति होती है।

विशाल भणडारे के साथ सम्पन्न हुई

शहर वासी व भक्तजन सभी ब्रिज वासी गोप व गोपियां बनकर भगवान श्री कृष्ण व बलराम जी के साथ इस्कॉन संस्थापक आचार्य परम भक्त प्रभुपाद जी को रथ मे बैठाकर रथ को रस्सो से बांधकर खींचते हुए भावजगत के कुरूक्षेत्र से भावजगत के वृन्दावन तक ले गए। रथ यात्रा देवेंद्रा बैकरी के सामने गली से प्रारम्भ होकर, डॉक्टर जीसी गुप्ता हॉस्पिटल, एंजल प्राइम माॅल, आहुजा स्वीटस, बत्तरा नर्सिग होम, साई बाबा चैंक, न्यू हाउसिंग बोड कालोनी, नवां कोट गुद्धारा, मदर टेरेसा, शिव मंदिर होती हुई, कम्युनिटी सैन्टर पर विशाल भणडारे के साथ सम्पन्न हुई कृष्ण भक्तों की टोली भक्ति में झुमती व नृत्य करती हुई स्थानीय लोगों को भगवान श्री कृष्ण व बलराम रथ यात्रा व श्रीमद् भागवत का महत्व बताते हुए तथा श्रीकृष्ण भक्ती के लिए प्रेरित करती हुई जा रही थी।

महिलाओं ने भी नृत्य करके माहोल को कृष्णमय बना दिया

गोविंद कृष्ण दास ने हरे कृष्णा महामंत्र का गुनगान करते हुए ‘‘नन्द के आन्नद भयो जय कन्हैया लाल की, हाथी घोडा पाल की जय कन्हैया लाल की के जय कारो से‘‘ से व ‘‘राम नाम के हीरे मोती मैं बिखराउ गली-गली, लूट लो जिसका जी चाहे मैं शौर मचाउ गली-गली’’ तथा ‘‘ऐसी कृपा करो श्री राधे, दीजियो वृन्दावान को वास। भूख लगे तो मक्खन खाउ बृज वासन के पास। प्यास लगे यमुना जल पियु। गोवर्धन परिक्रमा ध्याउ। मान्सी गंगा खूब नहाउ। शाम कुण्ड और राधा कुण्ड में नित उठ उठ करु प्रणाम बाॅंके बिहारी जी के दर्शन करके मै जीवन सफल बनाउ ऐसी कृपा करो श्री राधे, दीजियो वृन्दावान को वास।’’ भुवन चुघ व अनेक यूवाओ ने भगवान के सामने  नृत्य करते हुए माहोल भक्तिमय बना दिया व शिवि गुप्ता, दिव्या, किरण बाला, नीतू जुनेजा इत्यादि महिलाओं ने भी नृत्य करके माहोल को कृष्णमय बना दिया।

 

 

Panipat News/ISKCON Kurukshetra and ISKCON Prachar Samiti Panipat
Panipat News/ISKCON Kurukshetra and ISKCON Prachar Samiti Panipat

रथ यात्रा में काफी झांकियां निकाली गई

स्थानीय लोगों के द्वारा जगह-जगह पर भगवान श्री कृष्ण व बलराम जी के साथ इस्कॉन संस्थापक आचार्य परम भक्त प्रभुपाद जी की आरती की गई व उनका आशीर्वाद प्राप्त किया गया और सारा पानीपत ऐसे हो गया था मानो वृंदावन बन गया हो। इस रथ यात्रा में देश के विभिन्न प्रदेशो पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मुंबई, वृंदावन, दिल्ली इत्यादि से भक्तजन इस रथ यात्रा में शामिल हुए। रथ यात्रा में काफी झांकियां निकाली गई। सतीश शर्मा ने रथ पर ही भगवान श्री कृष्ण व बलराम जी के साथ इस्कॉन संस्थापक आचार्य परम भक्त प्रभुपाद जी प्रसाद का भोग लगाया। तत्पश्चात लीलाधर एवं उसकी टीम ने भण्डारे के प्रसाद का वितरण किया।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर इस्काॅन प्रचार समितिं पानीपत के प्रधान सुन्दर लाल चुघ, उपाध्यक्ष अशोक गोयल, आशु गुप्ता, चेयरमैंन राम निवास गुप्ता, सरपरस्त अविनाश पालीवाल, रथ यात्रा डायरेक्टर सियाराम गुप्ता, प्रमुख उद्योगपति व पार्षद विजय जैन, पार्षद लोकेश नागरू, रोहिता रेवड़ी, सुरेंद्र रेवड़ी, वरिष्ठ जजपा नेता सुरेश मित्तल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजय अग्रवाल, प्रसिद्ध उद्योगपति विशाल गोयल, आशीष अग्रवाल व सतीश बुधिराजा, जगदीश जैन, सतीश गोयल ठाकुर चोपड़ा, गोपाल चोपड़ा, देवेंद्र महाजन, इंद्रजीत कथूरिया, नीरज गोयल, नरेश सिंगला, अनिल गोयल, पंकज मेंहदीरत्ता, भुवन चुघ, राज कुमार माटा व जय कुमार गोयल व राम प्रसाद जैन इत्यादि उपस्थित थे।