Panipat News : इस्कॉन ने धूमधाम से मनाया जन्माष्टमी पर्व

0
137
Panipat News : इस्कॉन ने धूमधाम से मनाया जन्माष्टमी पर्व
Panipat News : इस्कॉन ने धूमधाम से मनाया जन्माष्टमी पर्व

Panipat News | पानीपत। शहर में जन्माष्टमी त्योहार ज़ोरों शोरों से माने गया। इसी बीच इस्कॉन में जन्माष्टमी महोत्सव सोमवार को रात्रि 12 बजे शाम बाग में सम्पन्न हुआ। इस्कॉन के इस उत्सव के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री महिपाल सिंह ढांडा, अविनाश पालीवाल, बुल्ले शाह, प्रमोद विज, अवनीत कौर, सिया राम गुप्ता, रामनिवास गुप्ता, रोहिता रेवड़ी, विजय जैन, संजय अग्रवाल व चांद भाटिया उपस्थित रहे।

कथा उपरांत भगवान श्री कृष्ण का 108 कलश के द्वारा महाभिषेक किया गया, तत्पश्चात कीर्तन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। इस अवसर पर हजारों श्रद्धालु एकत्रित हुए, और श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को खूब नृत्य करके मनाया।

इस्कॉन पानीपत के अध्यक्ष सुंदर लाल चुघ व अशोक गोयल ने सभी अतिथियों एवं श्रद्धालुओं का स्वागत किया। इस्कॉन ने किया 10000 श्रद्धालुओं में माखन मिश्री और प्रीतिभोज वितरण। अभिषेक के उपरांत महाआरती के साथ भगवान को माखन मिश्री सहित 56 भोग लगाया गया।

कृष्ण जन्म महोत्सव में भगवान को 108 भोग, और कथा उपरांत यह सभी श्रद्धालुओं में भगवान के सुंदर प्रीतिभोज का वितरण किया गया। इस प्रकार पूरे उत्सव में इस्कॉन ने प्रीतिभोज के लगभग 12000 प्रसाद के पैकेट के वितरित किए गए। इस अवसर पर अध्यक्ष  सुंदर लाल चुघ, अशोक गोयल, पंकज मेंहदीरत्ता, बिट्टू कथूरिया, देवेंद्र महाजन, मोहन बंसल, लव कुश अग्रवाल, इंद्रजीत कथूरिया, गोपाल चोपड़ा, राजकुमार माटा, भुवन चुघ आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : HSBC India Legends Golf Championship का आयोजन 30 अगस्त से

यह भी पढ़ें : Kharkhoda News : जिला स्तरीय एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिता में कल्पना चावला विद्यापीठ की छात्राओं ने दिखाया दम