Panipat News आर्य कॉलेज की ईशा ने केयूके में हासिल पहला स्थान

0
186
Isha of Arya College secured first position in KUK
पानीपत। सोमवार को कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र ने बीए अर्थशास्त्र ऑनर्स के तीसरे सेमेस्टर के परिणाम घोषित किए जिसमें आर्य कॉलेज के 11 छात्र-छात्राओं ने मेरीट सूची स्थान बनाकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने मेरीट सूची में स्थान बनाने वाले विद्यार्थियों का कालेज प्रांगण में मिठाई खिलाकर स्वागत किया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और साथ ही कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. सतबीर सिंह समेत सभी स्टाफ सदस्यों को इस खास अवसर पर बधाई दी।

टॉप टेन की सूची में आर्य कॉलेज के 6 विद्यार्थियों के साथ कुल 11 छात्र-छात्राओं ने बनाया मेरिट सूची में स्थान

प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को केयूके ने बीए अर्थशास्त्र ऑनर्स के तीसरे सेमेस्टर के परिणाम घोषित किए। टॉप टेन की सूची में आर्य कॉलेज की छात्रा ईशा सैनी ने 347 अंक लेकर पहला स्थान, इशिका ने 340 अंक लेकर तीसरा स्थान, छात्र आदित्य सिंह ने 339 अंक लेकर चौथा स्थान, छात्रा प्रेरणा शर्मा ने 337 अंक लेकर 5 वां स्थान, रूची ने 327 अंक लेकर छठा स्थान, शिवानी ने 325 अंक लेकर 8वां स्थान हासिल किया। वहीं स्नेहा यादव ने 319 अंक लेकर 11वां स्थान, मंजू ने 317 अंक के साथ 12वां स्थान, छात्र कमल दीप ने 314 अंक लेकर 13वां स्थान, स्नेहा सैनी ने 309 अंक लेकर 14वां स्थान व खुशबू ने 308 अंक लेकर 15 वां स्थान हासिल कर केयूके की मेरिट सूची में स्थान बनाया। इस अवसर पर कॉलेज के सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।