Panipat News सिंचाई विभाग के कनिष्ठ अभियंता को दी जान से मारने की धमकी

0
98
खरखौदा। सिंचाई विभाग के एक कनिष्ठ अभियंता  को ड्यूटी के दौरान कुछ ग्रामीणों ने कस्सी से काट कर उसके शव को नहर में बहा देने की धमकी दी है। वे खरखौदा क्षेत्र में नहरी पानी की चोरी रोकने के लिए साथी कर्मी के साथ चेकिंग कर रहे थे। थाना खरखौदा पुलिस ने जेई की शिकायत पर जान से मारने की धमकी देने, सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।
कनिष्ठ अभियंता संजय ने  पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सिंचाई विभाग में कनिष्ठ अभियंता हैं।  6 अगस्त की शाम को वह विभाग के गेज रीडर सतपाल के साथ सोहटी माइनर पर चेकिंग कर रहे थे।
इस बीच पीपली गांव के खेतों की तरफ आए तो उन्होंने देखा कि एक किसान ने माइनर के अंदर सुंडवा लगाकर अपने खेत में अवैध तरीके से नहरी पानी चला रखा था। उसने अपने साथी सतपाल की मदद से सुंडवे को हटा दिया।
 उसके बाद खेत के मालिक रोहित निवासी पिपली मौके आ गया। उसके बाद रोहित ने अपने पिता रतन को भी मौके पर बुला लिया। कुछ देर के बाद रतन के साथ दो-तीन लड़के अपने हाथों में डंडे व लाठी लेकर आ गए। रतन ने आते ही उसका कॉलर पकड़ लिया और गाली गलौज करनी शुरू कर दी।
उसके साथ आए लड़कों ने व रोहित ने उसे कहा कि आज तो आकर हमारे खेतों का सुंडवा हटा दिया है। आगे हमारे खेतों में आया तो कस्सी से काटकर यहीं नहर में बहा देंगे, किसी को कुछ पता नहीं चलेगा। उसने बताया कि इन लोगों ने उसके व साथी कर्मचारी सतपाल के साथ काफी धक्का मुक्की की। सरकारी ड्यूटी करने से रोका और जान से मारने की धमकी दी।
थाना खरखौदा के एएसआई संजय कुमार ने बताया कि जेई संजय की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी किसानों के खिलाफ विभिन्न धाराओं  के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।