Iron Railing Gate Stolen From HSIIDC : चोरों को कोर्ट में पेश कर भेजा जेल 

0
235
Panipat News/Iron Railing Gate Stolen From HSIIDC
Panipat News/Iron Railing Gate Stolen From HSIIDC
Aaj Samaj (आज समाज), Iron Railing Gate Stolen From HSIIDC, पानीपत : एचएसआईआईडीसी से लोहे के रेलिंग गेट चोरी करने वाले चोरों को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया। रिफाइनरी रोड स्थित एचएसआईआईडीसी से लोहे के रेलिंग गेट चोरी करने वाले तीन चोरों अली पुत्र जोगिंदर वासी सिठाना, रवि पुत्र जगदीश वासी पंजाब हालिया सिठाना, प्रदीप पुत्र चंद्र वासी बाबरपुर को सदर थाना पुलिस ने मंगलवार देर रात अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर बुधवार सुबह कोर्ट में पेश किया जहां से तीनों को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया। वहीं चोरी हुए माल और टेंपो को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। बता दें कि एचएसआईआईडीसी से 6 मई की रात को चोर लोहे के 7-8 रेलिंग गेट चोरी कर टैंपो में लोड कर ले गए थे। जिनका पीछा करते हुए सिक्योरिटी गार्ड सिठाना गांव में गए थे, परंतु रात का समय होने के कारण चोर सिक्योरिटी गार्डो से बच निकले थे। एचएसआईआईडीसी के सहायक प्रबंधक की शिकायत पर 7 मई को सदर थाना पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया था।
वर्जन
एचएसआईआईडीसी से चोरी करने वाले तीनों चोरों को गिरफ्तार कर बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया जहां से तीनों को न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया है।
रामनिवास शर्मा, सदर थाना प्रभारी।