आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत : नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत आईपीएस ने वीरवार को जिले को कार्यभार संभाल लिया है। पुलिस अधीक्षक महोदय का पानीपत पुलिस मुख्यालय पहुंचने पर एएसपी मयंक मिश्रा आईपीएस, ट्रेनी आईपीएस मनप्रीत सिंह, एसडीएम विरेंद्र ढूल, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय धर्मबीर खर्ब, उप पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार, उप पुलिस अधीक्षक प्रदीप व उप पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। पुलिस अधीक्षक पानीपत अजीत सिंह शेखावत भा.पु.से. 2017 बैच के ईमानदार, कर्मठ व एक तेज तर्रार पुलिस अधिकारी हैं। उन्होंने अपनी मेहनत के बल पर आईपीएस तक का सफर तय किया है।
साइबर मामलों को सुलझाने के एक्सपर्ट
पुलिस अधीक्षक आईआईटी दिल्ली से बी.टेक व आईआईएम बैंगलोर से एमबीए पासआउट है। पुलिस अधीक्षक ने जिला भिवानी में 27 महीने से अधिक की सेवाएं देने के बाद जिला पानीपत में बतौर पुलिस अधीक्षक पदभार संभाला है। जिला भिवानी में अपनी सेवाएं देने से पहले उन्होंने जीन्द में बतौर एएसपी अपनी सेवाएं दी हैं। वे स्वच्छ छवि जनप्रिय तथा आमजन के कार्यो के लिए समर्पित पुलिस अधिकारी के तौर पर जाने जाते है। पुलिस अधीक्षक महोदय स्वभाव से काफी मिलनसार है, लेकिन मोस्ट वांटेड अपराधियों के लिए सिरदर्द बने रहते हैं। वहीं वे साइबर मामलों को सुलझाने के एक्सपर्ट हैं।
कार्यभार संभालते के बाद अपने कार्यालय में लोगों की शिकायत सुनी
पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत आईपीएस ने वीरवार को जिला का कार्यभार संभालते के बाद अपने कार्यालय में लोगों की शिकायत सुनी और संबंधित अधिकारियों को इन शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला में उनकी पहली प्राथमिकता कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखना, महिला विरूध अपराध की रोकथाम, आमजन की शिकायतों का शीघ्र समाधान करने, पीड़ित लोगों को न्यायाय दिलाना, अपराधों पर नकेल कसना, अवैध कारोबारों पर पूर्णतयाः अंकुश लगाना व यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखना एवं पुलिस के प्रति आमजन में विश्वास बनाए रखना रहेगा।
जायज समस्याओं को लेकर उनके कार्यालय में उनसे मिल सकते हैं
उन्होंने जिला वासियों को आश्वस्त किया कि अपनी किसी भी प्रकार की जायज समस्याओं को लेकर उनके कार्यालय में उनसे मिल सकते हैं। जिला पानीपत में अपराध घटित ना होने देना, अपराध घटित होने की सूरत में उस पर त्वरित कार्यवाही करके असल दोषियों को गिरफ्तार कर जल्द से जल्द सजा दिलाकर पीड़ित व्यक्ति को न्याय दिलाने का प्रयास पानीपत पुलिस करेगी। वही पुलिस अधीक्षक महोदय ने पानीपत वासियों से कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने में जिला पुलिस का सहयोग करने की अपील की।
यह भी पढ़ें : सांसद कार्तिक शर्मा ने नदियों में प्रदूषण का मामला उठाया
यह भी पढ़ें : फसल बर्बादी के मुआवजे की मांग को लेकर 6 अप्रैल को सड़कों पर उतरेंगे किसान
यह भी पढ़ें : सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा 28 मई को जींद में करेगा जोरदार रैली : शिवदत्त शर्मा
Connect With Us: Twitter Facebook