सुस्त निर्माण कार्य और अतिक्रमण दे रहा हादसों को न्यौता
Panipat news/Inviting accidents due to sluggish construction work and encroachment
पुराने बस अड्डे पर सिटी रोड के निर्माण व अतिक्रमण के कारण हर समय लगा रहता है जाम
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत/समालखा। पुराने बस अड्डे पर रोड निर्माण कार्य में लगी कम्पनी के द्वारा कछुआ चाल से किए जा रहे कार्य तथा दुकानदारों व वाहन चालकों द्वारा किया गया अतिक्रमण लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। वहीं इससे हर समय हादसों की आशंका बनी रहती है। प्रशासन को इसकी जानकारी होने के बावजूद भी वह कुंभकर्णी नींद सोया हुआ है। उल्लेखनीय है कि जीटी रोड के चौड़ीकरण के कार्य में शहर में सिटी रोड व नाले का निर्माण किया जा रहा है। लेकिन निर्माण की गति काफी धीमी है। निर्माण को लेकर रोड पर सीमेंट के बड़े अवरोध भी रखे गए हैं। इसके कारण सिटी रोड संकरा हो गया है।
दिनभर वाहनों की आवाजाही के कारण वहां जाम लग जाता है
एक तरफ सीमेंट के अवरोधक होने तथा दूसरे तरफ वाहन चालकों तथा दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण के कारण हर समय वहां जाम की स्थिति बनी रहती है। लोगों को आने जाने में परेशानी होती है। हालात यह है पास ही ट्रांसपोर्ट, बिल्डिंग मैटरियल की दुकानें होने के कारण वाहन रोड पर खड़े कर देते हैं वहीं बैंक में आने वाले लोग भी अपने वालों को रोड पर ही पार्क कर चले जाते हैं। दिनभर वाहनों की आवाजाही के कारण वहां जाम लग जाता है। निर्माण कार्य व अतिक्रमण के कारण रोड की चौड़ाई कम होने से हर समय हादसा होने की आशंका बनी रहती है। कई बार तो वहां वाहन चालकों का आपस में विवाद भी हो चुका है। स्थानीय प्रशासन को इसकी जानकारी होने के बावजूद भी वह हाथ पर हाथ धरे आंखे बंद करके किसी बड़े हादसे के इंतजार में बैठा है।