Aaj Samaj (आज समाज),Investiture Ceremony at Dr. MKK Arya Model School, पानीपत :डॉ. एमकेके आर्य मॉडल स्कूल में विद्यालय के प्राचार्य मधुप पराशर, शैक्षिक सलाहकार मंजू सेतिया के कुशल मार्गदर्शन में ‘अलंकरण समारोह’ का आयोजन किया गया। प्रत्येक वर्ष इस समारोह को बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। सर्वप्रथम खेल विभागाध्यक्ष बनेश शर्मा, विशाल बल्हारा, प्रवीण चौहान, विजेंद्र और कविता वर्मा के मार्गदर्शन में विद्यालय के बैंड समूह द्वारा प्रांगण में संगीत की मधुर ध्वनि तथा कदमताल में स्काउट व गाइड में छात्रा प्राची और छात्र गौतम ने प्रवेश कर अलौकिक दृश्य प्रस्तुत किया, जो सभी को रोमांचित कर देने वाला था। इसके उपरांत विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने विद्यालय गीत गाकर सभी को भाव-विभोर कर दिया। तत्पश्चात विद्यालय की छात्राओं द्वारा लावणी लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया।

कैबिनेट के सभी सदस्यों को शपथ दिलाई

छात्रों में नेतृत्व के गुणों को विकसित करने और उन्हें प्रशासनिक विभाग में कर्मठता की भावना भरने के लिए, साक्षात्कार और चयन के बाद इस समारोह का आयोजन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए किया गया। विद्यालय के प्राचार्य मधुप पराशर ने सभी सदनों आस्था, अहिंसा, निष्ठा व शक्ति के कप्तानों को सैशे और टाई प्रदान की। उन्होंने कैबिनेट के सभी सदस्यों को शपथ दिलाई कि वह अपने विद्यालय के प्रति सभी कर्तव्यों का पालन करेंगे और अपने उत्तरदायित्व को पूरी निष्ठा से निभाएंगे और देश के अच्छे नागरिक बनेंगे।

दृढ़ निश्चय और परिश्रम के बल पर ऊँचाइयों को छू सकते हैं

विद्यालय के प्राचार्य मधुप पराशर ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यदि उनमें अपने विद्यालय के प्रति उत्तरदायित्व की भावना होगी, तभी वे दृढ़ निश्चय और परिश्रम के बल पर आकाश की ऊँचाइयों को छू सकते हैं, वहीं विद्यालय को प्रगति के पथ पर अग्रसर कर सकते हैं। मंच संचालन का कार्यभार जसमीत के द्वारा किया गया। विद्यालय के प्राचार्य मधुप पराशर, शैक्षिक सलाहकार मंजू सेतिया ने कैबिनेट के सभी सदस्यों को बधाई दी और नेतृत्व, एकता, अनुशासन और नैतिकता में निष्पक्ष और ईमानदार रहने की बात कही। छात्र नेताओं को आने वाले वर्ष में उन्हें सौंपी गई जिम्मेदारियों को पूरा करने की कामना की। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का औपचारिक समापन हुआ।