आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। जीटी रोड स्थित आईबी पीजी कॉलेज में टैगोर सोसाइटी ऑफ अंग्रेजी विभाग द्वारा एक गेस्ट लेक्चर पर इंट्रोडक्शन एंड इंपॉर्टेंस ऑफ फ्रेंच लैंग्वेज का आयोजन कराया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग विभागाध्यक्षा प्रो. नीलम दहिया, मुख्यवक्ता मिस प्रियंका मलिक, डॉ. निधि मल्होत्रा, डॉ. स्वाति पुनिया, डॉ. नेहा पुनिया, प्रो. खुशबू, डॉ. मधु शर्मा, डॉ. विनय वाधवा के द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया। इसके उपरांत तुलसी भेंट करके मुख्य स्पीकर मिस प्रियंका मलिक का स्वागत किया गया।
फ्रेंच भाषा की उपयोगिता के बारे में बताया
प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए फ्रेंच भाषा की उपयोगिता के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि फ्रेंच भाषा आज के समय में दुनिया भर में बोली जाने वाली एक बड़ी भाषा बन चुकी है। अंग्रेजी विभागाध्यक्षा प्रो. नीलम दहिया ने बताया कि विभाग द्वारा समय-समय पर बच्चों की स्किल्स का विकास करने हेतु अलग-अलग गतिविधियों का आयोजन करवाया जाता है, जिसमें विभिन्न सेमिनार कॉन्फ्रेंस वर्कशॉप और सर्टिफिकेट कोर्स शामिल होते हैं। उन्होंने बड़े रोचक तरीके से फ्रेंच भाषा की उपयोगिता के बारे में बताया। हिमांशी एवं सागर के द्वारा इस कार्यक्रम के दौरान कविता वाचन किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. निधि मल्होत्रा ने सभी को धन्यवाद किया।
ये रहे मौजूद
मंच का सफल संचालन प्रो. रेखा शर्मा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का तकनीकी कार्यभार अमित के द्वारा संभाला गया। इस कार्यक्रम के दौरान अंग्रेजी विभाग से डॉ. स्वाति पुनिया. डॉ. नेहा पुनिया, डॉ. विनय वाधवा, डॉ. मधु शर्मा, प्रो. सोनल डोगरा, प्रो. प्रिया बरेजा, प्रो. रेखा शर्मा, प्रो. मंजू नरवाल, प्रो. शीला मलिक, प्रो. स्माइली, प्रो. मंजू, प्रो. मंजिली प्रो. सुमन आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : पीएफआई मनी लॉन्ड्रिंग मामला: सुप्रीम कोर्ट ने केस को यूपी से केरल ट्रांसफर करने से किया इनकार
यह भी पढ़ें : सरकारी अवकाश सूची में महर्षि वाल्मीकि जयंती के दिन महाराजा अजमीढ़ की जयंती भी जोड़ी जाएगी- मुख्यमंत्री मनोहर लाल