कॉमर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में इंट्रा डिपार्टमेंट प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

0
202
Panipat News/Intra department competitions were organized under the aegis of Commerce Association
Panipat News/Intra department competitions were organized under the aegis of Commerce Association
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय के कॉमर्स विभाग की कॉमर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में इंट्रा डिपार्टमेंट प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया। प्रतियोगिता में मुख्य रूप से एड मैड शो, बिजनेस प्लान, पेपर कोलाज व कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया, सभी विजेता प्रतिभागियों को प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए उन्होंने कॉमर्स विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ.मधु गाबा सहित अन्य स्टाफ को बधाई दी। प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने कहा कि हमारे विद्यार्थी प्रत्येक क्षेत्र में महाविद्यालय का नाम रोशन कर रहे है। समय-समय पर विद्यार्थियों को इस तरह की प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेते रहना चाहिए।

इस प्रकार रहे परिणाम 

बिजनेस प्लान प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार आयुषी, अमन, सार्थक द्वितीय पुरस्कार मलिका, मनदीप व तृतीय पुरस्कार श्रेया, श्रीकांत को मिला। एड मैड शो में प्रथम स्थान  टीम बी से अमन, सार्थक, चींकी, तीशा ने प्राप्त किया द्वितीय स्थान टीम जे से भारती, साक्षी शिवानी, विनी ने प्राप्त किया, तृतीया स्थान टीम जी से प्रीति, निकिता, आशीष ने प्राप्त किया। कॉन्सोलेशन मे टीम इ से महक, साहिल, वंशिका, अमन, हर्ष ने स्थान प्राप्त किया। पेपर कोलाज में प्रथम स्थान तनवी बी.कॉम, द्वितीय स्थान सुरभी बी.कॉम, व तृतीय स्थान सिमरन बी.बी.ए ने प्राप्त किया। कॉन्सोलेशन में शेफाली व सिमरन रही। कविता पाठ में आरची बीबीए(तृतीय वर्ष) ने प्रथम स्थान, नेनसी बी.कॉम(द्वितीय वर्ष) ने द्वितीय स्थान, मुसत्री बानो बी.कॉम(द्वितीय वर्ष) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कॉन्सोलेशन में गुनगुन बी बी ए (प्रथम वर्ष) ने स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर कॉमर्स विभाग के प्रो. पंकज चौधरी, डॉ. मधु गाबा, प्रो. विवेक गुप्ता, डॉ. मनीषा नागपाल, डॉ. राजेश गर्ग व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।