Panipat News आर्य बाल भारती पब्लिक स्कूल में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया 

0
103
Panipat News International Youth Day celebrated in Arya Bal Bharti Public School
पानीपत। आर्य बाल भारती पब्लिक स्कूल जीटी रोड पानीपत में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान रणदीप आर्य व प्रिंसिपल सत्यवान मलिक ने पांचवी कक्षा की प्रियांशी सुपुत्री बलराम को जिला स्तरीय कराटे चैंपियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर प्रधान रणदीप आर्य ने कहा कि हमारे देश की संस्कृत में नशे का कोई स्थान नहीं है। स्वामी श्रद्धानंद और ओमानंद जैसे साधु संतों ने भी नशे से दूर रहने का संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि हमें व्यायाम आदि से जुड़े रहना चाहिए। योग अभ्यास भी अति उत्तम है, ताकि हम तंदुरुस्त रहें स्वस्थ के प्रति सचेत रहें। इस अवसर पर पुलिस विभाग से डीएसपी जसवंत बांगड़ भी उपस्थित रहे। प्रिंसिपल सत्यवान मलिक ने सभी का आभार प्रकट किया और प्रियांशी को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर आशा अरोड़ा, पीटीआई एवं सभी अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।