Aaj Samaj (आज समाज),International Yoga Day Protocol,पानीपत :आयुष विभाग द्वारा जिले में ब्लॉक स्तर पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस प्रोटोकॉल के अभ्यास कार्यक्रम का आज समापन करवाया गया। यह कार्यक्रम पानीपत जिले के सभी ब्लॉकों, इसराना, समालखा, बापौली, सनौली व पानीपत में मडलौडा  रहे थे। मडलौडा की अनाज मंडी में जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉक्टर संजय राजपाल की देखरेख में तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के प्रोटोकॉल का तीसरे दिन का अभ्यास करवा कर शांति पाठ के साथ विधिवत रूप से समापन किया गया। प्रोटोकॉल का अभ्यास आयुष योग शिक्षक सतीश नैन व कुलदीप नरवाल द्वारा करवाया गया।

शारीरिक दृढ़ता के साथ-साथ मानसिक शांति भी मिलती है

सरकार द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल में दिए गए आसन का अभ्यास करते हुए उनसे होने वाले लाभों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। कपालभाति, अनुलोम विलोम प्राणायाम की विधि सिखाई गई। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉक्टर संजय राजपाल ने बताया कि योग करने से हमें शारीरिक दृढ़ता के साथ-साथ मानसिक शांति भी मिलती है। सरकार द्वारा अधिक से अधिक लोगों को योग से जोड़ने के लिए अनेक प्रकार के कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं। उन्होंने 21 जून को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में अधिक से अधिक लोगों को जुड़ने की भी अपील की। इस अवसर पर बीडीपीओ मडलौडा व आयुष विभाग के डॉक्टर सहित, प्रदीप सांगवान, रविंद्र नरवाल इत्यादि अनेक लोगों ने योग प्रोटोकॉल का अभ्यास किया।