International Yoga Day in NFL : एनएफएल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन

0
366
Panipat News-International Yoga Day in NFL
Panipat News-International Yoga Day in NFL
Aaj Samaj (आज समाज),International Yoga Day in NFL,पानीपत: “अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस” के अवसर पर नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड, पानीपत में कर्मचारियों व उनके परिवारजनों ने इस वर्ष के थीम “वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग” की धारणा में विश्वास रखते हुए योगाभ्यास किया। इस अवसर पर  बी.बी. ग्रोवर, महाप्रबंधक (प्रभारी) ने उपस्थित जन- समूह को योग को अपने दैनिक जीवन में अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि योग करने से तन और मन दोनों स्वच्छ रहते हैं। ‘करो योग रहो निरोग’ की धारणा में विश्वास रखते हुए हमें अपने साथ-साथ दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए क्योंकि इसके बल पर मानव एक स्वस्थ और लम्बे जीवन की कामना कर सकता हैं। प्रयोगशाला विभाग से श्री तेजेश्वर सिंगला ने इस अवसर पर विभिन्न योग मुद्राओं और आसनों से सभी को योगाभ्यास कराया। इस अवसर पर महा प्रबंधकगण, उप महाप्रबन्धकगण, यूनिट की कर्मचारी यूनियन अधिकारी एसोसिएसन एवं एससी/एसटी वेल्फेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी व उनके परिवारजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।