आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। इंटरनेशनल नेचुरोपैथी ऑर्गनाइजेशन (आई एन ओ) ने टीम दिल्ली एनसीआर की मीटिंग व नई टीम को मोरारजी देसाई नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ योग न्यू दिल्ली में मोरारजी देसाई डायरेक्टर डॉ ईश्वर वासारेडी की अध्यक्षता में व राष्ट्रीय अध्यक्ष आई एन ओ डॉ अनन्त बिरादर, डॉ डी एन शर्मा ,राष्ट्रीय वॉयस प्रेसिडेंट आईएनओ, डॉ अमित नागपाल, नव नियुक्त निगम पार्षद (प्रीतमपुरा) राजीव अग्रवाल, कोऑर्डिनेटर ऑफ नॉर्थ आचार्य लोकेश मुनि, आचार्य विक्रमादित्य की उपस्थीति डॉ राजेश भयाना को दिल्ली एनसीआर आईएनओ के प्रधान पद का नियुक्ति पत्र देने के साथ सभी सदस्यों को भी नियुक्ति पत्र वितरण किए गए।

कैदियों के ऊपर योग व ध्यान विषय पर की पीएचडी

मोरारजी देसाई डायरेक्टर डॉ ईश्वर वासारेडी ने कहा कि डॉ राजेश भयाना गत 32 वर्षो से एक्युपक्चर, प्राक्रतिक चिकित्सा, योग व ध्यान मे अपनी सेवाएं दे रहे है। जानकारी के अनुसार अब तक डॉ राजेश भयाना करीब 3500 बच्चों को योग व ध्यान में एमए/एमएससी/डिपलोमा पचक्रमा/योग/एक्युपक्चर/व नैचरोपैथी करवा चुके है। निदेशक ने बताया कि गत दिवस तिहाड जेल से कैदियों के ऊपर यूजीसी मान्यता प्राप्त विश्विधालय से योग व ध्यान विषय पर पीएचडी कर चुके है, प्रथम बार महाराष्ट्र एक्युपक्चर् काउंसिल से लाईसैन्सड एक्यिप्कचरिस्ट की मान्यता प्राप्त रजिस्ट्रेशन भी प्राप्त हुई है।

इन सभी पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिए

मोरारजी देसाई व आईएलओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनंत बिरादर ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
नव निर्वाचित प्रधान डॉ राजेश भयाना ने बताया कि सभी का मुख्य कार्य घर घर प्राक्रतिक चिकित्सा, एक्युपक्चर, योग इत्यादि वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति का प्रचार प्रसार करना है व भारत सरकार से मान्यता प्राप्त करवाना मुख्य लक्ष्य रहेगा। इस अवसर पर सीआरआई नार्थ जोन, साऊथ जोन, आईएनओ वैस्ट जोन, आईएनओ सेंट्रल जोन, आईएनओ ईस्ट जोन गुरुग्राम, आईएनए फरीदाबाद आईएनओ बहदुरगढ, आईएनओ, नोयडा आईएनओ के सभी प्रधान व महासचिव व सभी पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिए गए। कार्यक्रम में विशेष रूप से आचार्य लोकेश मुनि, आचार्य विक्रमादित्य व अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।