Panipat News 1 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद का हिसार में अधिवेशन : डॉ नवीन नैन भालसी

0
220
International Jat Parliament session in Hisar on 1st September
पानीपत। अंतरराष्ट्रीय जाट संसद के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष डॉ नवीन नैन भालसी ने अपनी पदाधिकारियों के साथ अपने पानीपत कार्यालय पर आने वाली 1 सितंबर 2024 दिन रविवार को होने वाले हिसार अधिवेशन को लेकर की पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। इस दौरान डॉ नवीन नैन भालसी ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद के उद्देश्य अनुसार समाज के लोगों को एक दूसरे से जोड़ने के लिए समाज बंधुओं को निमंत्रण देने व प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पूरे हरियाणा प्रदेश के सभी जिलों में कार्यक्रम कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय जाट संसद के तहत अधिवेशन में कला, शिक्षा, साहित्य व रोजगार सृजन को लेकर व साथ में हमारे महापुरुषों के इतिहास को लेकर चर्चा करते हैं ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी को हमारे इतिहास का पता चल सके। हिसार अधिवेशन में किसान मसीह सर चौधरी छोटूराम जी को भारत रत्न देने की सरकार से मांग रखेंगे।