आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। जिला प्रशासन पानीपत के निर्देशानुसार प्राचार्य डॉ संदीप कंधवाल की अध्यक्षता में 2 दिसंबर से 4 दिसंबर तक राजकीय महिला महाविद्यालय मडलौडा के सांस्कृतिक विभाग के द्वारा अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव मनाया जा रहा है। आज इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। आज श्लोक उच्चारण, काव्य पाठ, भाषण प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया, जिसके अंतर्गत महाविद्यालय की अनेक छात्राओं ने भाग लिया।
कार्यक्रमों का उद्देश्य भगवत गीता के उपदेश को विद्यार्थियों तक पहुंचाना
इस तरह के कार्यक्रमों का उद्देश्य भगवत गीता के उपदेश को विद्यार्थियों तक पहुंचाना है, ताकि वह भी इसका उपयोग करके अपने जीवन में सही व्यक्तित्व का निर्माण कर सकें। श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता में यशवंत कौर, प्रथम अंकिता, द्वितीय और कोमल ने तृतीय स्थान हासिल किया। भाषण प्रतियोगिता के अंतर्गत रेनू ने प्रथम रजत ने द्वितीय और सोनिया ने तृतीय स्थान हासिल किया सभी प्रतिभागियों को चार दिसंबर को पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।