हुमाना पीपल टू पीपल इंडिया एवं बाल अधिकार सुरक्षा समिति द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

0
393
Panipat News/International Day for the Prohibition of Child Labor
Panipat News/International Day for the Prohibition of Child Labor
आज समाज डिजिटल, Panipat News:
पानीपत। अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस के उपलक्ष्य में हुमाना पीपल टू पीपल इंडिया एवं बाल अधिकार सुरक्षा समिति द्वारा बरसत रोड स्थित फैक्टरियों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि व वक्ता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डीएलएसए से प्रतिनिधि एडवोकेट सौरभ जग्गा एवं चाइल्डलाइन कोऑर्डिनेटर पूजा मलिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम संचालक रविंद्र कुमार द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया एवं बाल श्रम निषेध दिवस के  विषय में विस्तृत जानकारी दी।

 

 

Panipat News/International Day for the Prohibition of Child Labor
Panipat News/International Day for the Prohibition of Child Labor

बच्चों को मिलने वाली कानूनी सुविधाओं के विषय में बताया

बच्चों द्वारा बाल श्रम निषेध विषय पर एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसके माध्यम से बच्चों ने बाल श्रम से संबंधित बाल तस्करी, भिक्षावृत्ति, दुकानों एवं घरों पर हो रहे बाल श्रम के बारे में बताया। एडवोकेट सौरभ जग्गा ने बाल श्रम निषेध कानून के विषय में बताया इसके साथ ही डीएलएसए के माध्यम से बच्चों को मिलने वाली कानूनी सुविधाओं के विषय में बताया। चाइल्डलाइन कोऑर्डिनेटर पूजा मलिक ने 1098 हेल्पलाइन नंबर के बारे में बताया एवं चाइल्डलाइन द्वारा बच्चों को मिलने वाली तत्काल मदद सुविधाओं की जानकारी दी। एडवोकेट कोमल एवं प्रियंका ने बच्चों की शिक्षा के अधिकार एवं स्वास्थ्य के अधिकार के संबंध में जानकारी दी।

 

 

Panipat News/International Day for the Prohibition of Child Labor
Panipat News/International Day for the Prohibition of Child Labor

पिछले 4 वर्षों से बाल श्रम मुक्त क्षेत्र बनाने की मुहिम जारी

फैक्टरी मालिक बृजेश ने संस्था का धन्यवाद किया। संस्था से जुड़ने के बाद लोगों में बाल श्रम को रोकने को लेकर बहुत जागरूकता आई है और अब लोग सहयोग कर रहे हैं। प्रोजेक्ट एक्शन अगेंस्ट चाइल्ड लेबर हेड विनोद सोलंकी ने बताया हर साल काफी बड़ी संख्या में शिक्षा से वंचित बच्चे, बाल मजदूरी में लग जाते हैं। ऐसे में बचपन को बचाने और लोगों के बीच इसके लिए जागरूकता फैलाने के लिए हर साल  विश्व बालश्रम निषेध दिवस मनाया जाता है। संस्था द्वारा पानीपत में पिछले 4 वर्षों से बाल श्रम मुक्त क्षेत्र बनाने की मुहिम जारी है, जिसके अंतर्गत हजारों बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा जा चुका है और अभी भी यह प्रयास जारी है।

 

 

Panipat News/International Day for the Prohibition of Child Labor
Panipat News/International Day for the Prohibition of Child Labor

बाल श्रम मुक्त क्षेत्र बनाने में सहयोग देने का संकल्प लिया

कार्यक्रम में बबलू शर्मा खुशी इंटरप्राइजेज, सोनू शर्मा, बृजेश राणा, सुरेंद्र, सुनील शर्मा, बलजीत सिंह एवं अन्य कई फैक्ट्रियों के मालिक सम्मिलित हुए और बाल श्रम मुक्त क्षेत्र बनाने में सहयोग देने का सभी ने संकल्प लिया। इस मौके पर कार्यक्रम में हुमाना से संदीप मांड्या, दीपक बुमरा, अनिल, दीपक, शाहिना, प्रियंका, संजू एवं बाल अधिकार सुरक्षा समिति सदस्य सतपाल चहल, प्रदीप गुर्जर, मोना शर्मा, सोमनाथ, अनीता गुप्ता, किरण शर्मा, सचिन पाल, अमित बंसल उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : नशे जैसी बुराई से लडऩे के लिए समाज के सभी लोगों को एकजुट होना होगा : एसपी