Aaj Samaj (आज समाज),International Child Labor Prohibition Day,पानीपत:
अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस 12 जून के उपलक्ष में हुमाना पीपल टू पीपल इंडिया (एक्शन अगेंस्ट चाइल्ड लेबर प्रोजेक्ट) एवं बाल अधिकार सुरक्षा समिति द्वारा वाधावाराम कॉलोनी के सामुदायिक भवन में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रतीक जैन (मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट), जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रहे।हुमाना संस्था दिल्ली से पार्टनरशिप डायरेक्टर हैले, सूर्या वर्मा, चाइल्डलाइन से पूजा मलिक, वार्ड पार्षद अंजली शर्मा, प्रधानाध्यापक राजेश पाल, रामगोपाल, राज सिंह सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं आंगनवाड़ी वर्कर्स अतिथि रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम संचालक संदीप कुमार द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया एवं बाल श्रम निषेध दिवस के विषय में विस्तृत जानकारी दी।
मुफ्त कानूनी सुविधाओं की जानकारी दी
बच्चों द्वारा बाल श्रम निषेध विषय पर एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसके माध्यम से बच्चों ने बाल श्रम से संबंधित बाल तस्करी, भिक्षावृत्ति, दुकानों, फैक्ट्रियों एवं घरों पर हो रहे बाल श्रम के बारे में बताया। बच्चों, संस्था एवं समुदाय के लोगों ने बाल श्रम निषेध के लिए शपथ ग्रहण की। मुख्य अतिथि प्रतीक जैन (मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट), ने बाल श्रम निषेध कानून के विषय में बताया एवं डीएलएसए के माध्यम से दी जाने वाली मुफ्त कानूनी सुविधाओं की जानकारी दी। हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से उन्होंने बाल श्रम मुक्त क्षेत्र मुहिम में हिस्सा लिया। नेशनल पार्टनरशिप ऑफिसर हैले ने संदेश दिया की सभी अभिभावक अपने बच्चो को स्कूल भेजे। हुमाना के नेशनल प्रोग्राम ऑफिसर सूर्य वर्मा ने बताया कि संस्था द्वारा वर्तमान में बच्चों को बालश्रम से मुक्त कराकर शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है इसके अलावा फैक्ट्री में लेबर के सुविधाओं के ऊपर भी काम किया जा रहा है, शौचालय का निर्माण पानी की व्यवस्था जैसी मूलभूत सुविधाएं।
1098 हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी
प्रोजेक्ट हेड बस्ता ने बताया किस तरह बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा जाता है डाक्यूमेंट्स एवं अन्य चीजों में मदद के माध्यम से संस्था द्वारा पानीपत में पिछले 5 वर्षों से बाल श्रम मुक्त क्षेत्र बनाने की मुहिम में प्रयास जारी है। जिसके अंतर्गत हजारों बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा जा चुका है और अभी भी यह प्रयास जारी है। चाइल्डलाइन कोऑर्डिनेटर पूजा मलिक ने 1098 हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी। वार्ड पार्षद अंजली शर्मा ने बताया कि बाल श्रम मुक्त क्षेत्र बनाने के लिए हम सभी को जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी। हुमाना कंसलटेंट सुधा झा ने बताया कि बचपन को बचाने और लोगों के बीच जागरूकता के लिए हर साल 12 जून को विश्व बालश्रम निषेध दिवस मनाया जाता है। ये दिन दुनियाभर के 100 से ज्यादा देशों में मनाया जाता है। रविंद्र ने सभी का धन्यवाद किया संस्था से जुड़ने के बाद लोगों में बाल श्रम को रोकने को लेकर बहुत जागरूकता आई है।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में हुमाना से संदीप मांड्या, सुधा झा, ज्योतिष कुमार, बस्ता मारडी, राकेश कुमार, रविंद्र, सूर्य वर्मा, हेले लुंड, अनिल, दीपक, शाहिना, गीता प्रियंका, सीमा एवं सरबत दा भला से अमन पाल ब्रेक थ्रू से प्रवीण, एमडीडी से राज सिंह,संगीता बाल अधिकार सुरक्षा समिति से सतपाल चहल, रोशन प्रधान, प्रदीप गुर्जर, मोना शर्मा, शकुंतला, अनीता गुप्ता, किरण शर्मा, तस्लीमा, अमित बंसल, ओमप्रकाश चालिया, ओम प्रकाश बर्मन, कर्मवीर, सुमन, राजेंद्र,
बबलू शर्मा खुशी इंटरप्राइजेज, सोनू शर्मा उपस्थित रहे। संस्था ने सभी आम जनता से अपील किया है बाल श्रम मुक्त क्षेत्र बनाने में सभी सहयोग दें।