आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। डॉ. एमकेके आर्य मॉडल स्कूल में शनिवार को अंतरसदनीय सामाजिक विरासत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन ललिता, कनिका क्वात्रा, शालू और सत्यनारायण सैन के मार्गदर्शन में हुआ। मंच का संचालन कक्षा आठवीं के विद्यार्थी रुद्राक्ष और खुशी ने किया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के कक्षा छठी से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में विद्यालय के चारों सदनों आस्था, अहिंसा, निष्ठा और शक्ति के विद्यार्थियों ने एक समूह के रूप में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
भारतीय संस्कृति भारत की एक विरासत
इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों को देश की ऐतिहासिक धरोहरों के करीब लाने और उन्हें संरक्षित करने के प्रति जागरूक करना है और भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, सभ्यता, साहित्य, वास्तुकला और विरासत में मिले ज्ञान से छात्रों को अवगत कराना है। भारतीय संस्कृति भारत की एक विरासत है। इसमें धर्म, अध्यात्मवाद, कलाएं, ज्ञान विज्ञान की विविध विधाएं नीति, दर्शन, विधि, विधान, जीवन प्रणालियां और वे समस्त कार्य हैं जो उसे महान बनाती है। इस तरह की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने से विद्यार्थियों में अधिगम शक्ति का विकास होता है और साथ ही उनका आत्मविश्वास भी बढ़ता है।
इस प्रतियोगिता में पांच दौर थे
इस प्रतियोगिता में पांच दौर थे, पहला दौर सामान्य दौर, दूसरा दौर दृश्य दौर, तीसरा दौर अपने राज्य को जानों व पहचानों, चौथा दौर भारत की विरासत, पांचवा दौर तीव्रगामी दौर रहा। इस प्रतियोगिता में प्रत्येक दौर में एक-एक प्रश्न के लिए विद्यार्थियों को 30 सेकंड का समय दिया गया। पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे दौर में प्रत्येक प्रश्न 5 अंक का था। पाँचवे दौर में प्रश्नों के लिए 10 अंक निर्धारित किए गए। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपनी अधिगम शक्ति और कार्यकुशलता से शानदार प्रदर्शन करके अपनी बौद्धिक कुशलता का परिचय दिया। यह आयोजन छात्रों के लिए बहुत ही ज्ञानवर्धक रहा।
प्रतियोगिता में प्रथम शक्ति सदन
इस प्रतियोगिता में प्रथम शक्ति सदन, द्वितीय आस्था, तृतीय अहिंसा सदन रहा। विद्यार्थियों के लिए भी यह एक अद्भुत अनुभव था। विद्यालय के प्रधानाचार्य मधुप परासर ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति की जड़ें प्राचीन हैं और ऐसी प्रतियोगिताएं प्रतिभागियों की प्रतिभा को निखारने का एक शानदार अवसर है और अंत में विजेता टीम को बधाई दी तथा सभी टीमों के उच्च कोटि के प्रदर्शन के लिए विद्यार्थियों की प्रशंसा की।इस अवसर पर विद्यालय की शैक्षणिक सलाहकार मंजू सेतिया ने विद्यार्थियों की इस कार्यकुशलता को प्रोत्साहित करते हुए सभी का उत्साहवर्धन किया।