डॉ. एमकेके आर्य मॉडल स्कूल में अंतरसदनीय संस्कृत श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता आयोजित

0
479
Panipat News/Inter House Sanskrit Shloka Recitation Competition Organized at Dr. MKK Arya Model School
Panipat News/Inter House Sanskrit Shloka Recitation Competition Organized at Dr. MKK Arya Model School
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। डॉ. एमकेके आर्य मॉडल स्कूल में बुधवार को अंतरसदनीय संस्कृत श्लोक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा छठी, सातवीं और आठवीं के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का आयोजन मीनू, नीरू पांचाल और कविता के मार्गदर्शन में हुआ। मंच का संचालन मीनू और कविता ने संभाला। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ “वंदे मातरम्” गाकर किया गया। इस प्रतियोगिता में चारों सदनों के विद्यार्थियों ने संस्कृत श्लोकों का उच्चारण किया।

चारों सदनों के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया

इस प्रतियोगिता का उद्देश्य हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास, धार्मिक सहिष्णुता पैदा करना और संस्कृत भाषा की महत्ता का ज्ञान कराना है। प्रतियोगिता में विद्यालय के चारों सदनों आस्था ,अहिंसा ,निष्ठा और शक्ति के विद्यार्थियों ने अपने श्लोको द्वारा गुरु की महिमा का गुणगान किया, विद्या के महत्व को बताया। भगवत गीता के श्लोकों का गायन किया व सदाचार और शिष्टाचार पर श्लोकों का वाचन किया। चारों सदनों के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता में प्रथम अहिंसा सदन

इस प्रतियोगिता में प्रथम अहिंसा सदन, द्वितीय आस्था, तृतीय शक्ति सदन रहा। विद्यार्थियों के लिए भी यह एक अद्भुत अनुभव था। विद्यालय के निर्देशक  रोशन लाल सैनी ने विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए विजेता टीम को बधाई दी और कहा कि संस्कृत विश्व की प्राचीनतम भाषा है जो सभी भाषाओं की जननी है इसे देववाणी या सुरभारती भी कहा जाता है तथा सभी टीमों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन सब की प्रशंसा की एवं भविष्य में इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर विद्यालय की  शैक्षणिक सलाहकार मंजू सेतिया ने विद्यार्थियों की इस कार्यकुशलता,उत्साह व सृजनात्मकता की प्रशंसा की।