Inter House Dance Competition At Dr. MKK School :अंतरसदनीय नृत्य प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बिखेरा जलवा

0
579
Panipat News/Inter House Dance Competition At Dr. MKK School
Panipat News/Inter House Dance Competition At Dr. MKK School
Aaj Samaj (आज समाज),Inter House Dance Competition At Dr. MKK School,पानीपत :  डॉ. एमकेके आर्य मॉडल स्कूल में झंकार क्रियाकलाप का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के चारों सदनों के चौथी से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों  के लिए नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें छात्र छात्राओं ने अपने अपने सदन के लिए बड़े जोश के साथ प्रदर्शन किया। सर्वप्रथम अहिंसा सदन ने एक समूह के रूप में कश्मीरी नृत्य प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मंच का संचालन जिया और ऐश्वर्य ने किया। तत्पश्चात निष्ठा सदन ने डांडिया नृत्य प्रस्तुत कर सभी को प्रसन्नचित्त कर दिया निष्ठा सदन में मंच का संचालन निखिल और स्मृति के द्वारा किया गया। फिर आस्था सदन के विद्यार्थियों ने भांगड़ा प्रस्तुत कर सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया। आस्था सदन में मंच का संचालन दिव्या और कार्तिक ने किया।

प्रतियोगिता में प्रथम आस्था व शक्ति सदन

अंत में शक्ति सदन के विद्यार्थियों ने लावणी लोकनृत्य प्रस्तुत किया और अपने नृत्य और अभिनय से सभी का मनोबल बढ़ाया। सदन में मंच का संचालन सिद्धक और पार्थ के द्वारा किया गया। प्रतियोगिताओं के परिणाम की घोषणा जसमीत, राजुल और रूचिन के द्वारा की गई। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों का नृत्य और कला के प्रति रुचि उत्पन्न करना और विद्यार्थियों की विभिन्न क्षेत्रों में सृजनात्मक प्रतिभा को उजागर करना है। प्रतियोगिता में प्रथम आस्था व शक्ति, द्वितीय निष्ठा, तृतीय अंहिसा सदन रहा। इस अवसर पर विद्यालय की शैक्षणिक सलाहकार मंजू सेतिया और भाषा व गतिविधि प्रभारी मीरा मारवाह ने सभी टीमों के उच्च कोटि के प्रदर्शन के लिए विद्यार्थियों की प्रशंसा की और विजेता टीम को बधाई देते  हुए सभी का उत्साहवर्धन किया।

यह भी पढ़ें : Coronavirus 4 May Update: कोविड-19 के 3,962 नए मामले, 22 मरीजों की मौत

यह भी पढ़ें : Manipur Violence: आदिवासी आंदोलन के बीच मणिपुर के कई जिलों में भड़की हिंसा, सेना तैनात

Connect With Us: Twitter Facebook