आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। कुरूक्षेत्र यूनिवर्सिटी, कुरुक्षेत्र के द्वारा इंटर कॉलेज पुरुष वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 22 नवंबर को आर्य पीजी कॉलेज में करवाया गया। इस टूर्नामेंट मे पानीपत व करनाल जॉन के पांच महाविद्यालयों की टीमों ने भाग लिया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने खिलाड़ियों का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर स्वागत कर बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कॉलेज उपप्राचार्य नीरज ठाकुर ने भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
आर्य कॉलेज ने दयाल सिंह कॉलेज करनाल को हराकर प्रथम स्थान हासिल किया
टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में जीए कॉलेज समालखा ने राजकीय कॉलेज पानीपत को 2-0 से हराया। दूसरे मुकाबले में दयाल सिंह कॉलेज करनाल ने पाइट कॉलेज समालखा को 2-0 से हराया। तीसरे मुकाबले में आर्य कॉलेज पानीपत ने जीए कॉलेज समालखा को 2-0 से हराया व चौथे मुकाबले में आर्य कॉलेज की टीम ने दयाल सिंह कॉलेज करनाल की टीम को 2-0 से हराकर प्रथम स्थान हासिल किया और आगामी मुकाबलों के लिए क्वालीफाई किया। इस प्रतियोगिता में शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नरेश सैनी, प्राध्यापिका मामनी सैनी, कोच राजेश टूर्ण सहित अन्य सभी स्टाफ सदस्य और अन्य कॉलेज से आए कोच मौजूद रहे।