आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आर्य कॉलेज के हिंदी विभाग के उपक्रम हिंदी साहित्य परिषद के तत्वावधान में अंत: महाविद्यालय निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजन करवाया गया। प्रतियोगिता में महाविद्यालय के सभी संकायों के विद्यार्थियों ने बढचढ कर भाग लिया। कॉलेज के उपप्राचार्य डॉ. नीरज ठाकुर ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की व साथ ही इस प्रतियोगिता के शानदार आयोजन के लिए हिंदी विभाग के प्राध्यापकों प्रो. विजय सिंह, डॉ. शालिनी, प्रो. गोपाल मलिक, प्राध्यापिका कविता को बधाई दी। कॉलेज के उपप्राचार्य डॉ. नीरज ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज के हिंदी विभाग के उपक्रम हिंदी साहित्य परिषद ने निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन करवाया।
विद्यार्थियों ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया
प्रतियोगिता में कला संकाय के साथ-साथ वाणिज्य, विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया। उन्होंने बताया कि निबंध लेखन प्रतियोगिता के विषय, बाजार और हिंदी, वैश्विक स्तर पर हिंदी, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और हिंदी, एक देश एक भाषा रहे। उन्होंने यह भी बताया कि विद्यार्थियों के द्वारा प्रस्तुत लेखन ने निर्णायकों का मन मोह लिया जिससे निर्णायक मंडल को निर्णय लेने में काफी सोच विचार करना पडा। उन्होंने कहा कि समय-समय पर इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन हिंदी विभाग द्वारा करवाया जाता रहा है। ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन से विद्यार्थियों में सकारात्मक विचार उत्पन्न होते हैं। विद्यार्थियों को इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर भाग लेते रहना चाहिए।
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे
प्रथम स्थान बीए द्वितीय वर्ष के छात्र आशु ने हासिल किया। आशु ने वैश्विक स्तर पर हिंदी विषय को चुनते हुए अपने विचार प्रस्तुत किए। द्वितीय स्थान बीए द्वितीय वर्ष के छात्र ईशु ने प्राप्त किया। ईशु ने भी वैश्विक स्तर पर हिंदी विषय को ही चुनते हुए दूसरा स्थान हासिल किया। तृतीय स्थान बी.कॉम प्रथम वर्ष की छात्रा साइमा ने हासिल किया। साइमा ने इलेकट्रोनिक मीडिया और हिंदी विषय पर अपने विचार साझा किए। वहीं अंशु बीए द्वितीय वर्ष और शिवम कुमार बी. कॉम प्रथम के छात्र ने संयुक्त रूप से सांत्वना पुरस्कार हासिल किया।
यह भी पढ़ें : पीएफआई मनी लॉन्ड्रिंग मामला: सुप्रीम कोर्ट ने केस को यूपी से केरल ट्रांसफर करने से किया इनकार
यह भी पढ़ें : सरकारी अवकाश सूची में महर्षि वाल्मीकि जयंती के दिन महाराजा अजमीढ़ की जयंती भी जोड़ी जाएगी- मुख्यमंत्री मनोहर लाल