आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। जीटी रोड स्थित आईबी पीजी कॉलेज में अंग्रेजी विभाग द्वारा इंटर क्लास गतिविधि का आयोजन किया गया। गतिविधि का विषय चेन स्पेलिंग। यह गतिविधि में बीए प्रथम वर्ष अंग्रेजी ऑनर्स और बीए प्रथम वर्ष फंक्शनल इंग्लिश के 30 विद्यार्थियों ने हिसा लिया। इस गतिविधि का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के अंदर शब्दावली में कुशलता प्रदान करना था। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियां शिक्षण अधिगम प्रक्रियाओं को रोचक एवं प्रभावी बनती है।

प्रतियोगिता में वर्षा प्रथम

महाविद्यालय में इस तरह की गतिविधियों में विद्यार्थियों को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। विभागाध्यक्ष प्रो. नीलम दहिया ने गतिविधि की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी गतिविधियों से विद्यार्थियों में शब्दावली के साथ-साथ कॉन्फिडेंस बढ़ता है। गतिविधि में दो राउंड खेले गए दूसरे राउंड में 6 बच्चों के बीच प्रतियोगिता थी। प्रतियोगिता में वर्षा बीए ऑनर्स प्रथम वर्ष से प्रथम, खुशबू बीए ऑनर्स से द्वितीय, मनीष और सागर बीए फंक्शनल प्रथम वर्ष से  तीसरे स्थान पर रहे। एक्टिविटी मेंटर प्रो. मंजलि ने सभी विद्यार्थियों को बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।