झपटमारी की वारदात को अंजाम देने वाले जेल में बंद दो आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर की गहनता से पूछताछ

0
269
Panipat News/Intensive interrogation of two accused who were involved in the snatching incident by bringing them on production warrant
Panipat News/Intensive interrogation of two accused who were involved in the snatching incident by bringing them on production warrant
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। सीआईए-टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया झपटमारी की वारदात को अंजाम देने वाले पानीपत जेल में बंद आरोपी विजय पुत्र प्रताप व मोहित पुत्र सतपाल निवासी मच्छरौली को सीआईए-टू पुलिस की टीम ने सोमवार को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर दोनों आरोपियों से गहनता से पुछताछ की गई। पुछताछ में आरोपियों ने दो साल पहले पानीपत अनाज मंडी रोड पर धर्म काटा के नजदीक पैदल जा रहे एक युवक से 25 हजार रुपए छीनने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।

झपटी गई नगदी में से कुछ पैसे खाने पीने में खर्च कर दिए

झपटमारी की उक्त वारदात बारे थाना औधोगिक सैक्टर 29 में जसवंत निवासी सिवाहा जीन्द की शिकायत पर आईपीसी की धारा 379ए के तहत मुकदमा दर्ज है। इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया आरोपियों ने झपटी गई नगदी में से कुछ पैसे खाने पीने में खर्च कर दिए। बचे 7 हजार रुपए आरोपियों के कब्जे से बरामद कर पुलिस टीम ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

थाना औधोगिक सेक्टर 29 में जसवंत शिकायत पर मुकदमा दर्ज

जसवंत पुत्र दलीप सिंह निवासी सिवाहा जीन्द ने जुलाई 2020 में थाना औधोगिक सेक्टर 29 में शिकायत देकर बताया था कि वह पानीपत अनाज मंडी में बोली का काम करता है। 16 जुलाई को वह पीएनबी बैंक से 25 हजार रुपए निकलवाकर पैदल अनाज मंडी में जा रहा था। रास्ते में धर्म कांटे के पास पहुंचा तो तभी पीछे से एक बाइक पर दो अज्ञात युवक सवार होकर आए और उसका हाथ पकड़ कर जेब में रखे 25 हजार रुपए निकाल कर फरार हो गए। जसवंत की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना औधोगिक सेक्टर 29 में आईपीसी की धारा 379ए के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन