असलहा तस्कर को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर की गहनता से पूछताछ 

0
372
Panipat News/Intensive interrogation of the arma smuggler by bringing him from jail on production warrant
Panipat News/Intensive interrogation of the arma smuggler by bringing him from jail on production warrant
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। सीआईए-वन प्रभारी इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया गत 16 जुलाई को सीआईए वन पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दबिश देकर थाना बापौली क्षेत्र के अतर्गत गांव ताहरपुर अड्डे के नजदीक से जयबीर उर्फ भूरा पुत्र राजबीर निवासी ताहरपुर को अवैध एक देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया था। आरोपी के खिलाफ थाना बापौली में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने गहनता से पुछताछ की तो आरोपी जयबीर ने उक्त अवैध देसी पिस्तौल गांव निवासी विशाल पुत्र जसवंत से करीब 1 साल पहले 3 हजार रुपए में खरीदने बारे स्वीकारा था।

आरोपी अवैध हथियार रखने के संबंध में अन्य मामले में पानीपत जेल में बंद था

इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया आरोपी जयबीर को न्यायिक हिरासत जेल भेजने के बाद पुलिस टीम ने असलहा तस्कर आरोपी विशाल की धरपकड़ के लिए प्रयास शुरू कर दिए थे। आरोपी विशाल अवैध हथियार रखने के संबंध में अन्य मामले में पानीपत जेल में बंद था। सीआईए वन पुलिस की टीम ने वीरवार को पानीपत जेल से आरोपी विशाल को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गहनता से पुछताछ की तो आरोपी ने अवैध देसी पिस्तौल आरोपी जयबीर को बेचने बारे स्वीकारा। आरोपी ने अवैध देसी पिस्तौल बेचकर प्राप्त किए पैसों को खाने पीने में खर्च कर दिया। पुलिस टीम ने आरोपी विशाल से गहनता से पुछताछ करने के बाद उसे न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।