पानीपत लघु सचिवालय स्थित शौचालयों की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए

0
281
Panipat News/Instructions were given to improve the cleanliness of the toilets located at Panipat Mini Secretariat.
Panipat News/Instructions were given to improve the cleanliness of the toilets located at Panipat Mini Secretariat.
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। लोक निर्माण विभाग द्वारा आमजन के लिए लघु सचिवालय स्थित कई शौचालयों के रखरखाव व ठीक करने का कार्य शुरु कर दिया गया है। एसडीएम वीरेन्द्र ढुल ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके लिए लोक निर्माण विभाग को कुछ दिन पहले हिदायत दी गई थी कि वे लघु सचिवालय स्थित शौचालयों की स्थिति ठीक करें, ताकि आमजन इनका इस्तेमाल कर सके। गौरतलब है कि लघु सचिवालय स्थित कई शौचालयों में लाईट, टौंटियां और सफाई व्यवस्था ठीक करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के संज्ञान में ये मामला लाया गया था। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन