आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। प्रदेश के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने शुक्रवार को अवैध खनन को लेकर वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से विभिन्न जिला उपायुक्तों से बात कर जिलों में अवैध खनन को लेकर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर अवैध खनन को लेकर लगातार निगरानी रखी जाए और अवैध खनन करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाए।
अवैध खनन करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही करने से गुरेज नहीं करेगा
उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि जिला में अवैध खनन को लेकर टास्क फोर्स का गठन पहले ही किया गया है। इस मामले में जिला प्रशासन किसी भी अवैध खनन करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही करने से गुरेज नहीं करेगा। उन्होंने वीडियो कांफ्रेंस के बाद सभी अधिकारियों से कहा कि गांव में कहीं भी मिट्टी उठवाई जाती है तो उसकी सूचना जिला प्रशासन को दें। डीसी सुशील सारवान ने कहा कि अवैध खनन को लेकर खनन विभाग व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड समन्वय स्थापित कर काम करे। साथ ही साथ सम्बंधित एसडीएम को भी इसकी रिपोर्ट दे।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत