Institute Of Hotel Management Panipat : होटल मैनेजमेंट कोर्स से पंच सितारा होटलों में नौकरी के अवसर

0
193
Panipat News/Institute Of Hotel Management Panipat
कार्यकारी प्राचार्य चंदन वशिष्ठ।
Aaj Samaj (आज समाज),Institute Of Hotel Management Panipat,पानीपत: वर्तमान दौर में होटल मैनेजमेंट कोर्स की खूब डिमांड है। इस कोर्स को पूरा करने के बाद पंच सितारा होटलों में जॉब मिलने में आसानी होती है। डिग्री व डिप्लोमा के लिए अलग अलग कोर्स कराए जाते हैं। कोर्स पूरा होने के बाद होटलों में नौकरी के ऑफर मिलते हैं। पानीपत के होटल प्रबंधन संस्थान में दाखिला लेकर आप भी करियर संवार सकते हैं।

संस्थान में 200 बच्चों की क्षमता 

पानीपत में रामलाल चौक से दाहिने तरफ मॉडल टाउन ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया है, जहां खानपान प्रबंधन में सुनहरे भविष्य को लेकर वर्ष 1973 में होटल मैनेजमेंट इंस्टीटयूट की स्थापना की गई। संस्थान में डिग्री व डिप्लोमा कोर्स उपलब्ध है। डिप्लोमा में फ़ूड प्रोडक्शन व फूड एंड ब्रेवरेज सर्विस में कोर्स कराया जाता है। पानीपत का यह संस्थान एनसीएचएमसीटी से मान्यता प्राप्त है, इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट कैटरिंग टेक्नोलॉजी एंड एप्लाइड न्यूट्रिशन, पानीपत होटल मैनेजमेंट नामक 1 स्ट्रीम में 3 पाठ्यक्रम प्रदान करता है। इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट कैटरिंग टेक्नोलॉजी एंड एप्लाइड न्यूट्रिशन, पानीपत में दी जाने वाली लोकप्रिय डिग्री में बीएससी, डिप्लोमा शामिल हैं। संस्थान में 200 बच्चों की क्षमता है।
  • होटल मैनेजमेंट कोर्स की है खूब डिमांड  
  • होटल मैनेजमेंट इंस्टीटयूट पानीपत में दाखिले जारी

अन्य गतिविधियों पर भी दिया जाता है ध्यान 

एक मजबूत शिक्षण अध्यापन के अलावा, संस्थान होटल मैनेजमेंट कैटरिंग टेक्नोलॉजी एंड एप्लाइड न्यूट्रिशन, पानीपत अनुसंधान और नवाचार में भी अग्रणी है। इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट कैटरिंग टेक्नोलॉजी एंड एप्लाइड न्यूट्रिशन, पानीपत में अकादमिक से परे अन्य गतिविधियों पर भी ध्यान दिया जाता है, जो इसके बुनियादी ढांचे से स्पष्ट है। पाठ्येतर गतिविधियों और राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सहयोग। इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट कैटरिंग टेक्नोलॉजी एंड एप्लाइड न्यूट्रिशन, पानीपत में प्लेसमेंट विविध है, जिसमें कॉरपोरेट्स और सार्वजनिक क्षेत्र के साथ-साथ उद्यमिता दोनों में भर्ती विकल्प हैं।

पाठ्यक्रम 

1. बी एस सी (हॉस्पिटैलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन)
अवधि – 3 वर्ष
कुल सीटें – 120
कुल खर्च – लगभग 3.20 लाख रुपए
2. फ़ूड प्रोडक्शन में डिप्लोमा
अवधि – डेढ़ वर्ष
कुल सीटें – 40
कुल खर्च – लगभग 55 हजार रुपए
2. फ़ूड एंड बेवरेज सर्विस में डिप्लोमा
अवधि – डेढ़ वर्ष
कुल सीटें – 40
कुल खर्च – लगभग 45 हजार रुपए

प्रवेश की प्रक्रिया

तीन वर्षीय डिग्री में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 8.6.2023 है। डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन भरने की अंतिम तिथि 20.6.2023 है।
आयु सीमा – कोई अधिकतम सीमा नहीं।
अनिवार्य योग्यता – अनिवार्य विषय के रूप में अंग्रेजी के साथ 12वीं पास (वर्ष 2023 में 12वीं की परीक्षा देने वाले भी आवेदन कर सकते हैं)। संस्थान की प्लेसमेंट 100 प्रतिशत।
संबंधन– नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी, नोएडा (भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय के अधीन)। अंतिम डिग्री प्रदान करने के लिए जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय द्वारा मान्यता प्राप्त कार्यक्रम।

30 प्रतिशत सीटों पर बिना प्रवेश परीक्षा के दाखिला 

इंडस्ट्रियल एरिया स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट संस्थान के कार्यकारी प्राचार्य चन्दन वशिष्ठ ने बताया कि संस्थान में नए सत्र के दाखिलों की प्रक्रिया जारी है। इच्छुक प्रार्थी आवेदन जमा करा सकते हैं। 30 प्रतिशत सीटों पर बिना प्रवेश परीक्षा के अंकों की मेरिट के आधार पर दाखिला होगा। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट एक विकल्प बन कर उभर रहा है। इस क्षेत्र में करियर की अपार संभावनाएं हैं। इस संस्थान में दाखिला लेकर विद्यार्थी अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं।
प्रदेश का एकमात्र पुराना संस्थान
यह संस्थान लगभग 50 वर्ष पुराना है जो कि पूरे हरियाणा में एकमात्र पुराना संस्थान है। इस संस्थान में लड़के-लड़कियां एक साथ पढ़ते है। संस्थान में लड़के-लड़कियों के लिए हॉस्टल की सम्पूर्ण सुविधा है। उन्होंने बताया कि यहां से बड़ी संख्या में विद्यार्थी डिग्री ओर डिप्लोमा लेकर विदेशो में बड़े पैक पर रोजगार प्राप्त करते हैं। संस्थान डिग्री डिप्लोमा प्राप्त करने वाले विद्यार्थी पांच सितारा होटल जिसमें होटल ओबेरॉय, हयात, मैरियेट, ताज, आई टी सी इत्यादि में नौकरियां प्राप्त कर अपना भविष्य बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराने वाले इस संस्थान में विद्यार्थियों का भविष्य सुरक्षित है। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक प्रार्थी संस्थान में संपर्क कर सकते हैं।

 

 

यह भी पढ़ें : Advocate Vijender Passed Away : ह्रदय गति रूकने से पूर्व बार प्रधान विजेंद्र का निधन

यह भी पढ़ें : BJP District President Yogendra Rana : सरकार के 9 साल पूरे होने का जश्न जनता के बीच मे जाकर मनायेगी भाजपा-योगेंद्र राणा

Connect With Us: Twitter Facebook