Panipat News: आज का पौधारोपण अगली पीढ़ी के लिए स्वस्थ जीवन: राजेंद्र पाल

0
250
Instilling healthy life for the next generation

पानीपत: नूरवाला की मोती कालोनी स्थित मोहित पब्लिक स्कूल में शिक्षा विभाग द्वारा चलाए जा रहे वृक्षारोपण अभियान के तहत डीईईओ राकेश बूरा के मार्गदर्शन में प्रबंधन व स्कूल स्टाफ द्वारा पौधारोपण किया गया। जिसके तहत स्कूल में कई तरह के फलदार व छायादार पौधे लगाए गए। उल्लेखनीय है कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा वृक्षारोपण अभियान को ”सांसे हो रही हैं कम, आओ पेड़ लगाएं हम” और आईये, आज अपने नाम का पौधा लगाएँ और अपने कल को खुशहाल बनाएं की टैग लाइन से प्रचारित किया जा रखा है। प्रधानाचार्य राजेंद्र पाल ने बताया कि पेड़-पौधों के कारण आज मनुष्य जीवित है। यदि पेड़-पौधे नहीं होंगे तो मनुष्य का जीवन संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि आज जो पौधारोपण किया है उससे भविष्य का जीवन स्वस्थ रहेगा। राजेंद्र पाल ने बताया कि पर्यावरण और जीवन का अटूट संबंध है। पर्यावरण संरक्षण का दायित्व प्रत्येक व्यक्ति का है। हमारे पूर्वजों द्वारा लगाए गए वृक्षों का लाभ हमें मिल रहा है। हमारे आस-पास हरियाली दिख रही है। इस कर्तव्य को पूरा करने का दायित्व प्रत्येक व्यक्ति का है। पर्यावरण को बचाना सबकी जिम्मेदारी है। इस मौके पर स्कूल की अध्यक्षा किरण रानी ने कहा कि पौधरोपण सबकी जिम्मेदारी है। हम सबको अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए। पर्यावरण स्वच्छ है तभी जीवन स्वस्थ्य है। पौधे जब बड़े होते हैं तो यह हमें फल, फूल व छाया सहित जीवन जीने के लिए आक्सीजन देते हैं। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर मधुबाला, नितिन कुमार, अनुसुधा, शीतल, सोनिया, सरिता, सिमरन व ममता मौजूद रहे।

  • TAGS
  • No tags found for this post.