असंध और गोहाना रोड पर फैंसी लाइट्स लगने का काम हुआ शुरू

0
312
Panipat News/Installation of fancy lights started on Assandh and Gohana Road
Panipat News/Installation of fancy lights started on Assandh and Gohana Road
  • विधायक विज ने शहरी स्थानीय निकाय विभाग से दिलवाई थी स्वीकृति
  • शिवाजी स्टेडियम में भी लगेंगी दो अतिरिक्त टावर लाइट
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। शहर के मुख्य मार्गों के सौन्दर्यीकरण के कार्य का शुभारम्भ बीते सोमवार से शुरू हो गया है| बता दें कि शहर के मुख्य मार्ग असंध और गोहाना रोड जिनका पुनर्निर्माण हाल ही के दिनों में सम्पन्न हुआ है। अब इन मार्गों को जगमग एवं सुंदर करने के लिए फैंसी लाइट्स लगाने का काम चालू कर दिया गया है। बता दें कि इन सड़कों का निर्माण एवं सौन्दर्यीकरण पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज का ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है। विधायक विज ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को जमीन पर उतारने के लिए तथा इन मार्गों के सौन्दर्यीकरण हेतु फैंसी लाइट्स लगवाने के लिए बीते दिनों शहरी स्थानीय निकाय विभाग से विशेष अनुमति लेकर काम प्रारंभ कराया है। सड़कों पर फैंसी लाइट्स लगाने के काम शुरू हो चुका है। नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि शीघ्र ही इन सड़कों पर फैंसी लाइट्स लग जाएंगी। असंध रोड पर 45.65 लाख रुपये की लागत से एवं गोहाना रोड पर 71.41 लाख रुपये की लागत से फैंसी लाइट्स लगाईं जा रही हैं।

 

 

Panipat News/Installation of fancy lights started on Assandh and Gohana Road
Panipat News/Installation of fancy lights started on Assandh and Gohana Road

मुख्य मार्गों को विशेष रूप से प्रकाशयुक्त बनाने के मेरा सदैव से प्रयास रहा है :विधायक विज 

बता दें कि इन लाइट्स के लगने से ये सड़कों की सुंदरता तो बढ़ेगी ही साथ में रात्रि के समय इन मार्गों पर यातायात करने वाले राहगीरों के लिए भी आसानी होगी एवं राहगीरों को प्रकाशयुक्त मार्ग उपलब्ध होगा। बता दें कि विधायक विज बीतें वर्ष विधानसभा सत्र के दौरान भी स्ट्रीट लाइटों एवं फैंसी लाइट्स का मुद्दा उठा चुके हैं। विधायक विज बातचीत में कहा कि शहर में जहां भी प्रकाश नहीं है उन स्थानों को प्रकाशयुक्त बनाना जनप्रतिनिधि होने के नाते मेरी जिम्मेदारी है एवं शहर के मुख्य मार्गों को विशेष रूप से प्रकाशयुक्त बनाने के मेरा सदैव से प्रयास रहा है। शीघ्र ही इन दोनों मुख्य मार्गों एवं शहर के अन्य हिस्सों को प्रकाशयुक्त बनाया जाएगा।

शिवाजी स्टेडियम में 14.18 लाख रुपए की लागत से दो और टावर लाइट्स 

पानीपत के मॉडल टाउन में स्थित शिवाजी स्टेडियम में खेलने वाले बच्चों के लिए अब रात्रि के समय अभ्यास करने में आसानी होगी। बीते सोमवार को पानीपत शहर विधायक प्रमोद विज के द्वारा 14.18 लाख रुपये की लागत से दो और टावर लाइट्स लगाने के निर्देश दे दिए गए हैं। बता दें कि इसके पूर्व बीते वर्ष विधायक विज के द्वारा शिवाजी स्टेडियम में चार और टावर लाइट्स लगाई जा चुकी हैं। ऐसे में अब स्टेडियम में कुल 6 टावर लाइट्स होंगी, जिससे खिलाडियों को रात्रि के समय अभ्यास करने में एवं डे-नाईट मैच भी स्टेडियम में संभव हो सकेंगे। इस नेक कार्य हेतु कोच महिपाल ने बच्चों की तरफ से विधायक विज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पहले रात्रि के समय बच्चों को अभ्यास करने में समस्या होती थी और स्टेडियम में डे-नाईट मैच संभव नहीं थे| अब दो और लाइट्स लगने से रात्रि के समय भी खेल संभव हो सकेंगे।