इनसो की देशबंधु गुप्ता राजकीय कॉलेज की कार्यकारीणी घोषित

0
475
Panipat News/INSO's Deshbandhu Gupta Government College declared executive
Panipat News/INSO's Deshbandhu Gupta Government College declared executive
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। छात्र संगठन इंडियन नेशनल स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (इनसो) के जिला प्रधान बलराज देशवाल ने जजपा प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला और इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल से विचार विमर्श करके देशबंधु गुप्ता राजकीय कॉलेज पानीपत की इनसो की कार्यकारिणी घोषित की है। इनसो जिला प्रधान बलराज देशवाल ने बताया कि कार्यकारिणी में रोहन काजल को कॉलेज प्रधान, बलिंद्र राठी को कॉलेज चैयरमैन और सुमित ढांडा को उपप्रधान किया गया और पूर्व भावा को कॉलेज महासचिव नियुक्त किया है।

जिम्मेदारी को बखूबी और ईमानदारी से निभाएंगे

कॉलेज की सभी नवनियुक्त इनसो नेताओं ने बताया कि जो भी जिम्मेदारी हमें इनसो नेता बलराज देशवाल ने दी है। उसको बखूबी और ईमानदारी से निभाने का काम करेंगी और ज्यादा से ज्यादा छात्रों को इनसो संगठन से जोड़कर संगठन को मजबूत करने का काम करेंगी और नवनियुक्त कार्यकारिणी ने बताया कि इनसो का जल्दी कॉलेज में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा, जिसमें ज्यादा से ज्यादा छात्राओं को इनसो से जोड़कर उनकी हर समस्या चाहे वो कैंटीन की हो, सुरक्षा की बात हो, चाहे सफाई की बात हो या अन्य कोई समस्या हो, उसको इनसो हल करवाने का काम करेगी। इस अवसर पर पंकज घणघस, रोहित धर्मगढ, मोनू गोयत, सोनू शर्मा, हरिश गोयल, दिपक राणा, प्रविन खर्ब, नीकू दहिया, ऋषि पहलवान, प्रमोद जागलान सैकडों छात्र मौजूद रहे।