जयपुर में होगा इनसो का 20वां स्थापना दिवस – रणघोष से राजस्थान में होगा छात्रक्रांति का नया आगाज : प्रदीप देशवाल

0
229
Panipat News/INSO's 20th foundation day will be held in Jaipur
Panipat News/INSO's 20th foundation day will be held in Jaipur
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। छात्र संगठन इंडियन नेशनल स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (इनसो)  के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप ने कहा कि इनसो का 20वां स्थापना दिवस ऐतिहासिक होगा और रणघोष के रूप में यह स्थापना दिवस मनाया जाएगा। मीटिंग को संबोधित करते हुए प्रदीप देशवाल ने कहा कि युवा शक्ति राजनीति की रीड की हड्डी है और प्रदेश व देश स्तर पर राजनीतिक बदलाव करने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि यह स्थापना दिवस राजस्थान की राजधानी जयपुर में पांच अगस्त को आयोजित होगा और जिसमें विभिन्न राज्यों के हजारों युवा भाग लेंगे। इस मीटिंग में पहुंचे युवाओं को देशवाल ने कहा कि जयपुर के स्थापना दिवस में युवा ऊर्जा का संचार होगा।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लगाई ड्यूटी

बैठक में प्रदीप देशवाल ने इनसो स्थापना दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिले में से आए पदाधिकारियों व सदस्यों की ड्यूटी भी लगाई। साथ ही कार्यकर्ताओं से समारोह में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया। प्रदीप देशवाल ने कहा कि जेजेपी व इनसो के संस्थापक डॉ. अजय सिंह चौटाला के निर्देशानुसार हरियाणा के साथ-साथ राजस्थान में भी युवा चेतना की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इसी के मद्देनजर इनसो का 20वां स्थापना दिवस राजस्थान के जयपुर में स्थित टैगोर इंटरनेशनल स्कूल के दीप स्मृति मेमोरियल ऑडिटोरियम में मनाने का निर्णय लिया गया है।

 

Panipat News/INSO's 20th foundation day will be held in Jaipur
Panipat News/INSO’s 20th foundation day will be held in Jaipur

इनसो युवाओं और छात्रों के लिए एक बढ़िया प्लेटाफार्म

इस कार्यक्रम में हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, चंडीगढ़ समेत विभिन्न राज्यों से इनसो कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि इनसो आज उत्तर भारत का ही नहीं, बल्कि देशभर का सबसे उच्च छात्र संगठन है। इनसो ने प्रदेश में ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों में पहले भी अपना स्थापना दिवस का सफलतापूर्वक आयोजन किया है। दिग्विजय ने कहा कि इनसो एक ऐसा प्लेटाफार्म है, जो छात्रों को उच्च स्तरीय शिक्षा के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ सामाजिक कार्यक्रमों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि डॉ. अजय सिंह चौटाला के संजोए सपने को आज इनसो सफलतापूर्वक कार्य कर रहा है, जिसके साथ राजनीतिक ही नहीं, बल्कि गैर-राजनीतिक युवा भी जुड़े हुए हैं।

मेहनती और ईमानदार युवाओं को जोड़े

वहीं प्रदेश संगठन सचिव देवेंद्र कादियान और जिला प्रधान सुरेश काला ने पदाधिकारियों को कहा कि संगठन से उन युवाओं को जोड़ें, जो मेहनती और ईमानदार हों, ताकि संगठन को और मजबूती दी जा सके। उन्होंने भी मंच के माध्यम से हरियाणा इनसो के सभी पदाधिकारियों को स्थापना दिवस का सफल आयोजन करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर प्रदेश संगठन सचिव देवेंद्र कादियान, जिला प्रधान सुरेश काला,इनसो जिला प्रधान बलराज देशवाल, इनसो राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र जैलदार, युवा प्रधान टीपू पांडिया , जयदेव नौल्था, गोपाल जंगाडा, कार्तिक जांगड़ा , अजय बिंऔल, सोहनलाल बठला, रामनिवास पटवारी आदि मौजूद रहे।